INX Media Case: इंद्राणी मुखर्जी बनेंगी सरकारी गवाह, कोर्ट ने दी मंजूरी
इंद्राणी मुखर्जी को सरकारी गवाह बनाने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Thu, 04 Jul 2019 02:50:39 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2019 02:55:50 PM (IST)
नई दिल्ली। INX मीडिया भ्रष्टाचार केस मामले में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की सरकारी गवाह बनने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले की अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। बता दें कि इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के जुर्म में भायखला जेल में सजा काट रही हैं।
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इंद्राणी मुखर्जी की एप्लीकेशन पर सीबीआई ने इसका समर्थन किया था और इससे सबूतों को मजबूती मिलने की बात कही थी। सीबीआई का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
उल्लेखनीय है कि INX मीडिया ग्रुप के नाम पर हुए भ्रष्टाचार में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम उनके बेटे और इंद्राणी पर भी आरोप है। 305 करोड़ के भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा साल 2007 में हुआ था।