RBI Bond: सरकार ने इस स्कीम को बंद करने का किया फैसला, जानिए इसकी वजह
RBI Bond: सरकार ने घटती ब्याज दरों के मद्देनजर 7.75 प्रतिशत बचत (Taxable) बॉन्ड योजना को 28 मई से बंद करने का फैसला किया है।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Thu, 28 May 2020 10:57:32 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 May 2020 10:59:27 AM (IST)
RBI Bond: सरकार ने घटती ब्याज दरों के मद्देनजर 7.75 प्रतिशत बचत (Taxable) बॉन्ड योजना को 28 मई 2020 से बैंकिंग कारोबार समाप्त होने के समय से बंद करने का फैसला किया है। इसे आरबीआई बॉन्ड (RBI Bond) या भारत सरकार के बॉन्ड (Government of India Bonds) के नाम से जाना जाता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि भारत सरकार एतद द्वारा यह अधिसूचित करती है कि 7.75 प्रतिशत बचत (Taxable) बॉन्ड, 2018 गुरुवार 28 मई 2020 को बैंकिंग कार्य समाप्त होने के समय से निवेश के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस बॉन्ड में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता था।
ये बॉन्ड इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि वर्तमान में बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट और निवेश के अन्य वित्तीय साधनों की तुलना में इनमें ज्यादा ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 27 मई 2020 से एक साल की फिक्स डिपॉजिट पर 5.1 प्रतिशत ब्याज तथा पांच साल से ज्यादा की फिक्स डिपॉजिट पर 5.4 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है, जबकि RBI टैक्सेबल बॉन्ड में 7.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलता है।
सात साल की अवधि वाले इन बॉन्ड में न्यूनतम निवेश 1000 रुपए करना होता है। इसमें समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन सीनियर सिटिजंस के लिए इसमें छूट दी गई हैं। 60 से 70 साल के बुजुर्ग छह साल बाद पैसा निकाल सकते हैं जबकि 70 से 80 साल के बुर्जुर्गों के लिए यह सीमा 5 साल हैं। 80 साल या ज्यादा उम्र के बुजुर्ग 4 साल बाद इस स्कीम में पैसा निकाल सकते हैं।