Rajasthan News: दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले किरोड़ी लाल मीणा, कल दिया था राजस्थान के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर भाजपा की हार के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि किरोड़ी लाल मीणा पद छोड़ सकते हैं। अब गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल को इस्तीफा भेज दिया है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:19:25 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Jul 2024 11:22:40 AM (IST)
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में भाजपा के बड़े नेता हैं। (फाइल फोटो) एजेंसी, जयपुर (Kirori Lal Meena resigns)। राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली पहुंचे और जेपी नड्डा से मुलाकात की। मीणा ने एक बार फिर साफ किया कि उनकी पार्टी या संगठन से कोई नाराजगी नहीं है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता के सामने जो वादा किया था, वो निभाया।
जुबान का पक्का हूं... कह कर दिया था इस्तीफा
इससे पहले गुरुवार को किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि वे जुबान के पक्के हैं और जो कहते हैं, वह करते हैं।दौसा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि यदि भाजपा को जीत नहीं मिली, तो वे पद छोड़ देंगे। उन्होंने अपने भाषणों में कहा था कि प्राण जाय, पर वचन न जाए।
लोकसभा चुनाव परिणाम में जब दौसा सीट पर भाजपा की हार हो गई, तो कांग्रेस नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कई बार मीणा को उनकी बात याद दिलाई।
अब कहा जा रहा है कि मीणा ने 10 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विधानसभा का बजट सत्र होने के कारण इसका खुलासा नहीं किया गया। अब गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मीणा ने ही खुलासा कर दिया।
अभी तो किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा हुआ है। आगे-आगे देखिए क्या होता है। - गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष