PM Modi 3.0: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की चल रही तैयारियां, राष्ट्रपति भवन को लाइटिंग से सजाया, Video
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारियां हो रही हैं। वह रविवार को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। एएनआई ने राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो जारी किया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 10:40:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Jun 2024 02:09:53 PM (IST)
राष्ट्रपति भवन में चल रही तैयारियां। एएनआई, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारियां हो रही हैं। वह रविवार को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। एएनआई ने राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रपति भवन को लाइटिंग से सजाया गया है, जो जगमगाता दिख रहा है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8 हजार मेहमान शामिल होंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं। कई अंतराष्ट्रीय नेता इस समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंच भी चुके हैं।
देखें वीडियो
— ANI (@ANI) June 8, 2024
भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन की तैयारियों का दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है।
जोरों से चल रही तैयारियां?
- समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। सुरक्षाकर्मियों की विशेष रूप से तैनाती की गई है।
- शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों के बैठने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
- परिसर में लाल कालीन बिछाए गए हैं।
- दिल्ली में गर्मी को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर जगह-जगह पोर्टेबल एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे लगाए गए हैं।