Odisha Train Accident Photo Video: ड्रोन कैमरे में कैद हुआ घटनास्थल का दृश्य, बिखरी पड़ी थीं बोगियां
Odisha Train Accident Photo Video: शुक्रवार शाम ओडिशा में यह भीषण रेल हादसा हुआ था। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 03 Jun 2023 08:00:40 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Jun 2023 12:10:43 PM (IST)
Odisha Train Accident Photo Video Odisha Train Accident Photo Video: ओडिशा में भीषण रेल हादसे के बाद राहत तथा बचाव कार्य जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस -बंगलौर हावड़ा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पहले बाहनगा के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी। इसके बाद इसी लाइन से आ रही बंगलौर-हावड़ा एक्सप्रेस की उससे टक्कर हो गई। हादसे के बाद की स्थिति का अंदाजा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) के डीआईजी मनोज कुमार यादव के बयान से लगाया जा सकता है।
— ANI (@ANI) June 3, 2023
डीआईजी मनोज कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बचाव अभियान में कठिनाइयां और बाधाएं आई। टक्कर ऐसी थी कि पटरी से उतरने के बाद डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और उनका ढेर जमा हो गया। इसलिए, सावधानीपूर्वक बचाव अभियान चलाया गया।
Odisha Train Accident Photo Video
अन्य राज्यों में भी दिखा असर
कर्नाटक और तमिलनाडु में अधिकारियों ने कहा कि वे ट्रेन त्रासदी के बाद ओडिशा के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं। जब कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई की ओर जा रही थी, तब हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेंगलुरु से रवाना हुई थी।
दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के सूत्रों के अनुसार, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल से 994 आरक्षित यात्री और लगभग 300 अनारक्षित यात्री सवार हुए थे।