Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हादसे में 50 ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हो गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
रेलमदद- 044-2535 4771
शालीमार (कोलकाता)- 9903370746
बालासोर- 8249591559, 7978418322
खड़गपुर- 8972073925, 9332392330
हावड़ा- 033-26382217
हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है। पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831 और चेन्नई मेल 12830 को रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि करीब 300 से 400 घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा, 'राहत और बचाव कार्य को देखने के लिए मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी, रेंज आईजी पुलिस, तीन एनडीआरएफ, 20 से अधिक फायर सर्विस और रेस्क्यू टीम को लेकर काम कर रहे हैं। 500 से 600 बचाव कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।'
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर
Odisha Train Accident: ऐसा लगा कि मौत सामने है, टूटी खिड़की से बाहर निकाले गए यात्री ने सुनाई आपबीती
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के रूट में बदलाव, यहां देखें लिस्ट
Odisha Rail Hadsa Updates: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, पढ़ें घटना से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट्स