Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसा हो गया। हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। फिलहाल इस रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक यात्री गंभीर घायल हैं।
घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त नियंत्रण कक्षा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की। मैं शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की।
ओडिशा हादसे पर ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि यह विचलित करनी वाली घटना है। घायलों की मदद के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।
कटक के एसबीसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जयंत पांडा ने बताया कि शुक्रवार रात से कटक, बालासोर और भद्रक में तीन हजार यूनिट से अधिक खून इकट्ठा किया गया है। हमने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स भुवनेश्वर में घायलों के लिए बेड, आईसीयू आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर मे हुई रेल दुर्घटना का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है की सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
#WATCH | Visuals from the site of the train accident in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident leaving hundreds injured. Rescue operations underway at the spot pic.twitter.com/6EdGystBk3
— ANI (@ANI) June 2, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को दस लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए दो लाख रुपए और मामूली चोटों वाले यात्रियों के लिए पचास हजार रुपए के मुआवजा का एलान किया।
#WATCH ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों को बालासोर के अस्पताल में लाया गया। pic.twitter.com/Fv7G9EyBOc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
#WATCH | Odisha train accident: Visuals from the site of the train accident in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident leaving hundreds injured. Rescue operation is underway at the spot. pic.twitter.com/yrvUzwxhCj
— ANI (@ANI) June 2, 2023
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। 600 से 700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है।
Odisha train accident | NDRF and SDRF teams are on the spot. 600-700 rescue force personnel working. Rescue operation to be conducted throughout the night. All hospitals are providing support. Our immediate concern is to rescue victims. Concerned officials rushed to the spot:… pic.twitter.com/DBWOqdSHW6
— ANI (@ANI) June 2, 2023
घटना शाम करीब 7.05 मिनट की है। मालगाड़ी बाहानगा स्टेशन के सामने रेलवे फाटक के पास लाइन पर खड़ी थी। तभी कोलकाता से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। कई यात्री डिब्बों के नीचे फंस गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने स्थानीय सोर, बाहानगा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर 044-2535 4771 जारी किया। आसपास के पुलिस और प्लाटून फोर्स को राहत कार्य में लगाया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने रेलवे अथॉरिटीज से संपर्क किया। हमने अपना कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया है। हम ओडिशा सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं। बंगाल से एक उच्च स्तरीय टीम भी बालासोर के लिए रवाना हो गई है।
#WATCH | Tamil Nadu: Help desk set up at Chennai railway station in the aftermath of train accident in Odisha's Balasore involving Chennai bound Coromandel express train from Howrah. pic.twitter.com/5jo3LW1XnY
— ANI (@ANI) June 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033-22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है।
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर
Odisha Train Accident: ऐसा लगा कि मौत सामने है, टूटी खिड़की से बाहर निकाले गए यात्री ने सुनाई आपबीती
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के रूट में बदलाव, यहां देखें लिस्ट
Odisha Rail Hadsa Updates: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, पढ़ें घटना से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट्स
Odisha train accident: 120 people dead, over 800 injured, say officials— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023