Odisha Rail Hadsa: ओडिशा रेल हादसे के बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल था। लगभग 50 एंबुलेंसों ने सूचना दी है लेकिन घायलों की संख्या बहुत अधिक दिखाई देती है। ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेसन ने बतया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हमने हावड़ा-खड़गपुर और अन्य स्टेशनों में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। हमने चेन्नई नियंत्रण कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया है।
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का समारोह रद्द कर दिया गया। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को ओडिशा में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना स्थल पर है, जबकि पांच अन्य को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन छह टीमों की अनुमानित संख्या 240 कर्मियों से अधिक है। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार यादव ने बताया कि टीमें स्ट्रेचर, गैस कटर, लिफ्टिंग पैड, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य उपकरण और खोजी कुत्तों से लैस हैं।
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर
Odisha Train Accident: ऐसा लगा कि मौत सामने है, टूटी खिड़की से बाहर निकाले गए यात्री ने सुनाई आपबीती
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के रूट में बदलाव, यहां देखें लिस्ट
Odisha Rail Hadsa Updates: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, पढ़ें घटना से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट्स
विकास आयुक्त, ओडिशा ने कहा है कि चूंकि अन्य ट्रेनों को प्रभावित रूटों पर पड़ने वाले जिलों में रोका जाएगा, इसलिए कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित रहें। उन्हें कहा गया है कि जिन जगहों पर ऐसी ट्रेनें रुकी हों, वहां पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा, भोजन आदि सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं। राशि सीएमआरएफ से पूरी की जाएगी।
Odisha train accident | Injured victims of the train accident brought to a hospital in Balasore. pic.twitter.com/ubVbRFe49Q
— ANI (@ANI) June 2, 2023
Odisha train accident | Injured victims of the train accident brought to a hospital in Balasore. (Outside visuals) pic.twitter.com/3lvI8Bgyad
— ANI (@ANI) June 2, 2023
#WATCH | Chennai: Presently rescue operation is underway. We have set up helpline numbers in Howrah-Kharagpur & other stations. We have set up helpline number in Chennai control office: B Guganesan,Chief Public Relations Officer, Southern Railway on Coromandel Express Derailment pic.twitter.com/sbpBC2vbRw
— ANI (@ANI) June 2, 2023