No Confidence Motion: पीएम मोदी बोले- विपक्ष अविश्वास से भरा है, इसीलिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए
पीएम मोदी ने नाम लिए बगैर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, “कुछ लोगों ने कहा था कि राज्यसभा में वोटिंग 2024 से पहले सेमीफाइनल होगी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 12:00:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 12:00:11 PM (IST)
HighLights
- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक
- पीएम मोदी ने लिया हिस्सा, सांसदों को किया संबोधित
- केजरीवाल के सेमीफाइनल वाले बयान पर भी साधा निशाना
नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया,
अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा, “विपक्ष अविश्वास से भरा है और ये दिखाने के लिए वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।”
बगैर नाम लिए केजरीवाल पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने नाम लिए बगैर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, “कुछ लोगों ने कहा था कि राज्यसभा में वोटिंग 2024 से पहले सेमीफाइनल होगी। सेमीफाइनल में सरकार की जीत आज पूरा देश देख रहा है।” पीएम ने सभी सांसदों को धन्यवाद दिया सेमीफाइनल जीत के लिए बधाई भी दी।
— ANI (@ANI) August 8, 2023
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री और सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “यह घमंडिया गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। हमारे पास बहुमत है, हमें समझ नहीं आ रहा कि वे प्रस्ताव क्यों लाए। हो सकता है कि वे परीक्षण करना चाहते हैं कि क्या वे एकजुट हैं। उन्होंने कल राज्यसभा में इसका परीक्षण किया, लेकिन राज्यसभा के पटल पर दिए गए भाषणों से यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास मजबूत आधार नहीं है। हमें अनुमान से एक वोट अधिक मिला है। आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।''