एजेंसी, नई दिल्ली (LIVE Oath Ceremony)। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण आज शाम को होना है। पीएम मोदी सुबह से ही एक्शन में हैं। मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। यहां पढ़िए लाइव अपडेट और देखिए फोटो-वीडियो।
दोपहर में एनडीए के बड़े नेता और सांसद प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। यहां चाय पर बैठक हुई। पीएम मोदी ने संबोधित भी किया। पीएम मोदी के आवास पर पहुंचने वाले नेताओं-सांसदों की संख्या 63 बताई गई है। इससे पहले सुबह खबर आई कि संभावित मंत्रियों को फोन किए गए हैं। कहा गया कि पीएम मोदी के आवास पर वो नेता और सांसद पहुंचे हैं, जिन्हें मंत्री मंडल में स्थान मिलेगा।
आज सुबह से संभावित "मोदी मंत्रिमंडल" के सदस्यों का PM आवास पर आना शुरू हो गया है। चुनिंदा नेताओं का पीएम आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है।
अब तक राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया,… pic.twitter.com/Er6h8yaHEk
— Yogesh Tomar (@Yogenet1) June 9, 2024
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी की टी-पार्टी में शामिल होने के बाद सांसदों ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
#WATCH | After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Giriraj Singh says "I want to thank PM Modi for showing trust in me. There was one discussion that we have to transform India into a 'Viksit Bharat'. It is not about any particular portfolio. Every department is… pic.twitter.com/rarfBfrYol
— ANI (@ANI) June 9, 2024
भाजपा सांसद-निर्वाचित गिरिराज सिंह ने कहा, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। बैठक में चर्चा हुई कि हमें भारत को 'विकसित भारत' में बदलना है।
भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और अन्य पार्टी नेता बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे।
#WATCH | Delhi: BJP leaders Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh, Kiren Rijiju, Jyotiraditya Scindia, Manohar Lal Khattar, Shivraj Singh Chouhan and other party leaders arrived at 7, LKM, the residence of Prime Minister-designate Narendra Modi to attend the tea meeting here.… pic.twitter.com/YXaJrFrzoA
— ANI (@ANI) June 9, 2024
भाजपा और एनडीए के बड़े सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच रहे हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले इन्हें चाय पर बुलाया है। चर्चा है कि यहां वे सांसद पहुंच रहे हैं, जिन्हें शाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देशभर के सांसदों के साथ ही विदेशी मेहमानों का पहुंचना जारी है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर भी जारी है।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है। डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
(4 दर्जन मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, यहां देखिए संभावित लिस्ट)
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Rajghat to pay tribute to Mahatma Gandhi, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/L7u5S0uvHo
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी जैसे ही सदैव अटल पहुंचे, यहां मौजूद लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद मोदी वार मेमोरियल गए और शहीदों को नमन किया।
#WATCH | Delhi: PM-designate Narendra Modi reaches the National War Memorial, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
He will take oath as the Prime Minister for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/qMzPK1Bnw3
— ANI (@ANI) June 9, 2024
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Supporters of PM-designate Narendra Modi offer prayers at a temple ahead of his swearing-in ceremony today.
PM-designate Narendra Modi will take oath for the third consecutive time at 7:15 pm at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/FAv4MbiLVI
— ANI (@ANI) June 9, 2024
12 जून को आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण होना है। मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने यह जानकारी की। बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और अन्य गणमान्य लोगों के नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नायडू बुधवार को सुबह 11ः27 बजे गन्नवरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे।