मुंबई। Mumbai Farmers Protest: मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसानों ने अपनी जमीन के लिए मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इमारत की पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए। वहीं, प्रदेश मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ किसानों को हिरासत में लिया और मरीन ड्राइव थाने भेज दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रदर्शनकारी किसान मंत्रालय भवन की पहली मंजिल पर लगे जाल के ऊपर कूद गए। मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से उन्हें हटाया। वहीं, कृषकों से बात करने के लिए दादाजी भुसे मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने उन्हें घेर लिया।
#WATCH | Farmers inside the Mantralaya building protesting against the Maharashtra govt demanding proper compensation for their land jump on protective net placed on the first floor of the building in Mumbai; police action underway
State Minister Dadaji Bhuse is speaking with… pic.twitter.com/9Jke4tvVxn
— ANI (@ANI) August 29, 2023
मुख्यमंत्रा एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने आज किसानों को मंत्रालय बुलाया था। उनकी राज्य मंत्री के साथ बैठक हुई है। 15 दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
#WATCH | On protest by farmers in Mantralaya, NCP leader Rohit Pawar says, "If the government had heard the voices of the farmers before they jumped (on the protective net in Mantralaya), then such a thing would not have happened today. The government should hear the problems… pic.twitter.com/m5skSRSgQ6
— ANI (@ANI) August 29, 2023
किसानों के प्रोटेस्ट करने को लेकर एनसीपी नेता रोहित पवार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पहले किसानों की बात सुनी होती तो आज ऐसा नहीं होता। सरकार को सुनना चाहिए बावजूद इसके मंत्रालय में इस तरह का विरोध प्रदर्शन करना ठीक नहीं है। राज्य में सूखे की स्थिति खतरनाक है।