जदयू ने जारी किया पोस्टर
‘भाजपा मुक्त’ देश बनाने और विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रमुख दलों के नेताओं की पटना में जारी बैठक।
‘भाजपा मुक्त’ देश बनाने और विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रमुख दलों के नेताओं की पटना में जारी बैठक।#2024_में_भाजपा_मुक्त_देश#महागठबंधन#NitishKumar#vipakshiekta pic.twitter.com/Ztwqpya39f
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 23, 2023
पूर्व भाजपा नेता और राष्ट्रपति चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार रहे यशवंत सिन्हा ने कहा, अभी एक साल पहले जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा था, तो नीतीश कुमार ने मेरा टेलीफोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। आज वह विपक्षी एकता के मशाल वाहक हैं। हृदय परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण 12 महीने।
विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ट्वीट: विधान और लोकतंत्र की रक्षा हमारा एकमात्र दायित्व है। देश को एक नई दिशा देने के लिए हमारी बैठक।
चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी,
एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी।
चुनावी ढोंग है विपक्षी एकता की तैयारी,
— BJP (@BJP4India) June 23, 2023
एक अकेला ही पड़ रहा है सब पर भारी। pic.twitter.com/pzJZpvj1nS
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ... ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था। नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे। आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया।
बैठक जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है। मतलब आगे भी सभी दलों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी नीतीश को सौंपी जा सकती है।
बिहार में विपक्षी दलों का जमघट लगा है, उसमें तमाम विपक्षी पार्टियों ने शिरकत की है...ये मौजूदगी महागठबंधन के संकेत दे रही है...वहीं इस मीटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर हुंकार भरी है,,,,
जम्मू के दौरे पर गए अमित शाह ने कहा, आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं। आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।
- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय: बैठक से कोई सफलता नहीं मिलेगी। एक तरफ नेता एकजुट हो रहे हैं तो दूसरी तरफ जनता एकजुट है।
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी: मुख्यमंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास में प्रशासनिक अधिकारियों को लगाकर राजनीतिक बैठक कर रहे हैं।
पटना में नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो चुकी है। पहले 11.00 बजे का समय था, फिर उसे बढ़ाकर 11.30 किया गया, लेकिन बैठक करीब 12.00 बजे शुरू हुई। झारखंड से हेमंत सोरेन को आने में समय लग गया। नेताओं ने कहा है कि उनका एकमात्र एजेंडा साल 2024 है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को ही पटना पहुंच गई थी। ममता दीदी सुबह पटना सर्किट हाउस से बैठक स्थल के लिए रवाना हुईं।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee leaves from Patna Circuit House to attend the Opposition leaders' meeting
— ANI (@ANI) June 23, 2023
More than 15 opposition parties are meeting today to chalk out a joint strategy to take on the BJP in the 2024 Lok Sabha polls. pic.twitter.com/wlrxWiQIul
पटना में विपक्षी नेताओं की जुटान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तंज- पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। लेकिन दूल्हा कौन है, यह तो साफ समझ आ गया है। वहां कोई दावेदारी ही नहीं है। विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में जनता नरेंद्र मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।
विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने उद्धव ठाकरे मुंबई से पटना पहुंचे। देखें वीडियो
#WATCH | Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray reaches Bihar's Patna to attend the Opposition leaders' meeting pic.twitter.com/nHzrUWxT2C
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राहुल गांधी ने बैठक से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताों को संबोधित करते हुए कहा, भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो' विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस और भाजपा की 'भारत तोड़ो' विचारधारा है। कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।
#WATCH | There is a war of ideology going on in India. On one side is Congress party's 'Bharat Jodo' ideology and on the other RSS and BJP's 'Bharat Todo' ideology ...Congress party's DNA is in Bihar, says Congress leader Rahul Gandhi to party workers in Bihar's Patna pic.twitter.com/XRov71pSB6
— ANI (@ANI) June 23, 2023
आज सुबह राहुल गांधी पटना पहुंचे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी बेटी सुप्रिया सुले के साथ पहुंचे। कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे पटना पहुंचे। अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन का आना बाकी है।
नीतीश कुमार की बैठक में हिस्सा लेने से पहले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर हम बिहार जीतते हैं, तो हम पूरे देश में जीत सकते हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी तो भाजपा हार जाएगी, जैसे कर्नाटक में हुआ।
राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा कहीं नजर नहीं आएगी।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविशंकर प्रसाद को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'रविशंकर दूल्हे की चिंता ना करे...हमारा दूल्हा तैयार है, आप बारात के स्वागत की तैयारी करो...यह विपक्ष की बैठक लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए है।
#WATCH | Delhi: "Ravi Shankar dulha ki chinta na kare...Hamara dulha taiyar hai, aap baaraat ke swagat ki tayari kro...This opposition meeting is to unitedly raise voices to save the democracy," says Congress leader Pramod Tiwari https://t.co/U7DpwjNyMa pic.twitter.com/j6W6f1o6N8
— ANI (@ANI) June 23, 2023
भाजपा का कहना है कि विपक्ष में हर कोई दूल्हा है और पीएम बनना चाहता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार 2024 के लिए पटना में बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, मैं पूछता हूं कि इस बारात का दूल्हा कौन है? यहां तो हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है।
#WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF
— ANI (@ANI) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए एनसीपी नेता शरद पवार भी पटना पहुंच गए हैं। विपक्षी एकता में शरद पवार की भूमिका भी अहम मानी जा रही है।
विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी का स्वागत किया।
#WATCH | Congress leaders welcome party president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi as they arrive in Bihar's Patna to attend the Opposition leaders' meeting pic.twitter.com/vuSA3oj304
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पटना में पोस्टर पर कांग्रेस नेता की देवदास से तुलना
राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली से रवाना होकर करीब सवा 10 बजे पटना पहुंचे। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट जाकर अगवानी की।
राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा, यह बैठक भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। जब विपक्ष एकजुट होता है तो लोकतंत्र मजबूत होता है...विपक्ष ने जब भी लड़ाई लड़ी है तो सामूहिक नेतृत्व में लड़ी है। चुनाव होने पर हमारा नेता चुना जाएगा।
#WATCH | Patna: This meeting is part of India's democratic system. Democracy gets strengthened when the opposition unites... Whenever the opposition has fought, it has fought under collective leadership. Our leader will be chosen when elections are held: RJD leader Alok Kumar… pic.twitter.com/9uPMMGlRjV
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पटना में नीतीश कुमार के आवास पर नेता पहुंचने लगे हैं।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, हम स्वागत करते हैं कि सभी विपक्षी दल भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए एक साथ आ रहे हैं। अगर सभी पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी तो देश में बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी।
#WATCH | We welcome that all opposition parties are coming together to defeat the ideology of BJP and RSS. If all parties will fight unitedly then BJP will be reduced to 100 seats in the country, says Bihar Congress president Dr Akhilesh Prasad Singh on #OppositionMeeting pic.twitter.com/lrsABXfyWY
— ANI (@ANI) June 23, 2023
हम सभी भाजपा के खिलाफ एक साथ लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा भाजपा सरकार को हटाना है... हम संसद सत्र से पहले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने या नहींं देने पर फैसला लेंगे।
#WATCH | We all want to fight together against BJP and our agenda is to remove the BJP govt... We will take a decision on this (on supporting AAP against the Centre's ordinance) before the Parliament session, says Congress president Mallikarjun Kharge as he leaves for the… pic.twitter.com/ew2Qzs2Vfq
— ANI (@ANI) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टसल की खबर है। बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा नहीं किया, तो आप शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से वॉकआउट कर जाएगी। इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी कि आम आदमी पार्टी किसी तरह की शर्त रखने की स्थिति में नहीं है।
पटना में #OppositionMeeting से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, 2024 में पीएम मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत सभी नेता एकजुट हैं। यह बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे तो उनकी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी।
#WATCH | All leaders including Mamata Banerjee, Akhilesh Yadav are united to defeat PM Modi in 2024. It's a big challenge for the BJP that if all opposition parties will get united then their political shop will be closed, says JDU's Neeraj Kumar ahead of #OppositionMeeting in… pic.twitter.com/EcfQQYxBjk
— ANI (@ANI) June 23, 2023
बिहार में भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्ष में सभी दूल्हे हैं। कोई बाराती नहीं है। सभी को प्रधानमंत्री बनना है।
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, 'यह 'ठगों का गठबंधन' है। वे देश को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास कोई सिद्धांत या नीति नहीं है और सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं।'
#WATCH | Bihar BJP President Samrat Chaudhary takes a jibe at the #OppositionMeeting
— ANI (@ANI) June 23, 2023
"This is a 'Gathbandhan of Thugs'. They are preparing to fool the country. They have no principle, or policy and all are involved in corruption," he says pic.twitter.com/vhRcJv7n3Q
पटना में विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी शर्त रखते हुए बहिष्कार की धमकी दी है। 'आप' ने कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी ने अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन का ऐलान नहीं किया तो वह बैठक का बहिष्कार कर देगी। 'आप' के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपना रुख विपक्षी दलों के सामने साफ कर दिया है। यदि कांग्रेस ने राज्यसभा में अध्यादेश पर समर्थन करने का आश्वासन नहीं दिया तो विपक्ष की बैठक से वॉकआउट किया जाएगा। उधर कांग्रेस का मानना है कि ये बैठक लोकसभा चुनावों पर है, इसलिए उसी मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए।
विपक्षी दलों की बैठक में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए अपने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से इस बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। कहा जा रहा है कि यूपी में अखिलेश यादव से अनबन के कारण जयंत बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
नीतीश कुमार की बैठक पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया। बहनजी ने लिखा, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेष, धार्मिक उन्माद/हिंसा आदि से ग्रस्त देश में बहुजन के त्रस्त हालात से स्पष्ट है कि परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता कांग्रेस, बीजेपी जैसी पार्टियों के पास नहीं, बल्कि अब लोकसभा आम चुनाव के पूर्व विपक्षी पार्टियाँ जिन मुद्दों को मिलकर उठा रही हैं और ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा कल 23 जून की विपक्षी नेताओं की पटना बैठक ’दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करता है। वैसे अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर इस प्रकार के प्रयास से पहले अगर ये पार्टियाँ, जनता में उनके प्रति आम विश्वास जगाने की गरज से, अपने गिरेबान में झाँककर अपनी नीयत को थोड़ा पाक-साफ कर लेतीं तो बेहतर होता। ’मुँह में राम बग़ल में छुरी’ आख़िर कब तक चलेगा?
विपक्षी की बड़ी बैठक के बीच बिहार के पूर्व सीएम और कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, अभी विपक्षी एकता संभव नहीं है, क्योंकि पीएम मोदी के सामने कोई विकल्प नहीं है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता आज कोई दूसरा नहीं है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम कर दी गई। इस पर संजय राउत ने कहा, यह सब राजनीति से प्रभावित है, चाहे वह ईडी की छापेमारी हो या सुरक्षा में कमी। लेकिन उन्हें अपने कर्मों का फल मिलेगा। वे (भाजपा) अधिकतम क्या कर सकते हैं, वे हमें गोली मार सकते हैं या हमें जेल में डाल सकते हैं।
#WATCH | "This is all influenced by politics, whether it is ED raids or scaling down of security. But they will get the outcome of their doings. What can they(BJP) do maximum, they might shoot us or put us in jail": Uddhav Thackeray faction MP Sanjay Raut on scaling down of… pic.twitter.com/A2XY0cVFVM
— ANI (@ANI) June 22, 2023
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 23 जून के विपक्षी सम्मेलन में भाग लेने के लिए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ गुरुवार को पटना रवाना होंगी। ममता बनर्जी और अभिषेक की पटना यात्रा बंगाल पंचायत चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसमें सीपीएम और कांग्रेस, दोनों टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बैठक में इन दलों के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ऐसे कई नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक अनुभवी हैं और बैठक में हर कोई अपनी राय रखेगा। यह बैठक आने वाले दिनों में चुनाव में बदलाव की दिशा तय करेगी। बदलाव समय की मांग है, क्योंकि लोगों के मुद्दों को सामने लाने की जरूरत है। अगला आम चुनाव लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए।
Modi के खिलाफ क्या है विपक्ष का 'महाप्लान' ?
बैठक से पहले बिहार में भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी ने पूछा, विपक्षी दल पहले यह बताएं कि 2024 के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ वे किस नेता को खड़ा करेंगे?
दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार की बुलाई बैठक में 15 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक की शुरुआत में नीतीश कुमार का संबोधन होगा। वहीं शरद पवार का भाषण अहम माना जा रहा है। बैठक के आखिरी में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बोलेंगे।