IRCTC Tour Package: 2 दिसंबर से कोणार्क की सैर कराएगा रेलवे, ऐसे बुक करें पैकेज, यहां जानें डीटेल
IRCTC Tour Package पैकेज के तहत ग्राहकों को नंदनकानन, जगन्नाथ पुरी, चिल्का एवं लिंगराज मंदिर की यात्रा कराई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस पैकेज के तहत 4 रात और 5 दिन का हवाई टूर दो से छह दिसंबर तक किया जाएगा।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 12 Oct 2022 11:25:34 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Oct 2022 11:27:11 AM (IST)
IRCTC Tour Package। देश विदेश में सैर सपाटे के लिए और पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए IRCTC समय समय पर शानदार पैकेज लाता है। अब IRCTC ने कोर्णाक मंदिर की सैर के लिए एक शानदार Tour Package लॉन्च किया है है। इस पैकेज के तहत ग्राहकों को नंदनकानन, जगन्नाथ पुरी, चिल्का एवं लिंगराज मंदिर की यात्रा कराई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस पैकेज के तहत 4 रात और 5 दिन का हवाई टूर दो से छह दिसंबर तक किया जाएगा।
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भुवनेश्वर में नंदनकानन जूलोजिकल पार्क, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप, पुरी में गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का लेक (सतपुड़ा में), बर्ड आइलैण्ड आदि की सैर कराई जाएगी। इसके अलावा अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, सैण्ड आर्ट फेस्टिवल कोणार्क में सूर्य मंदिर, कोणार्क डान्स फेस्टिवल की यात्रा भी कराई जाएगी। टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।
टूर पैकेज की कीमत
ओडिशा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर वाले इस पैकेज की कीमत भी काफी आकर्षक है। इस हवाई यात्रा पैकेज में एक व्यक्ति के पैक 45,900, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 35,500 एवं 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रुपए 33,900 है। यदि आप भी इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो IRCTC कार्यालय गोमती नगर या वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।