एजेंसी, नई दिल्ली (Exit Poll 2024 Results LIVE): लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच हर किसी को एग्जिट पोल (Exit Poll 2024 Results) का इंतजार है। एग्जिट पोल की टाइमिंग को लेकर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि एक्जिट पोल एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद ही घोषित किए जा सकेंगे।
आयोग के मुताबिक, अंतिम चरण का मतदान 6 बजे तक चलेगा। कुछ जगहों पर भीड़ के चलते मतदान 6.30 बजे तक भी हो सकता है। ऐसे में एग्जिट पोल 6.30 बजे के बाद ही जारी किए जा सकेंगे।
देश में विभिन्न एजेंसियों एग्जिट पोल करती हैं। इन एग्जिट पोल का परिणाम आज शाम जारी किया जाएगा। इससे एक अनुमान लगेगा कि देश में अगली सरकार किसकी बन सकती है। वैसे परिणाम 4 जून को आएगा।
एग्जिट पोल राज्यवार जारी किए जाते हैं। कई बार एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक होते हैं, तो कई मौके पर बिल्कुल उलट परिणाम भी देखने को मिले हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो इस बार 543 में से 542 सीटों पर वोटिंग हुई है। सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी को पहले ही विजयी घोषित किया जा चुका है। मतलब कुल 542 सीट के एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे।
बता दें, लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 सीट है। 2014 और 2019 में एनडीए ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
(कांग्रेस 1 जून को टीवी डिबेट में नहीं होगी शामिल, एग्जिट पोल को बताया टीआरपी गेम...विस्तार से पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें)
एग्जिट पोल के साथ ही 4 जून को होने वाली मतगणना का हर अपडेट आपको www.naidunia.com पर मिलेगा। www.naidunia.com का खासतौर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रभावशाली नेटवर्क है।