EPFO Passbook Balance: घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं ईपीएफ बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया
EPFO Passbook Balance ईपीएफ खाताधारक घर बैठे ऐसे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं -
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 25 Jul 2023 11:58:32 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Jul 2023 08:28:08 AM (IST)
सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते पर 8.15 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया है - EPFO Passbook Balance । केंद्र सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर ब्याज की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते पर 8.15 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि
EPFO ने मार्च में ब्याज दर 0.05 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी और केंद्र सरकार ने 24 जुलाई को सिफारिश को मंजूरी देते हुए आदेश भी जारी कर दिया है। ऐसे में यह उम्मीद है कि अगस्त माह में EPF खाते में ब्याज की राशि जमा की जा सकती है।
ईपीएफ खाताधारक घर बैठे ऐसे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
EPFO Portal से चेक करें बैंलेंस
- सबसे पहले अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेट करें।
- EPFO Portal https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
- 'Our Services' टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘for employees’ ऑप्शन का चयन करें।
- नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें।
- यहां UAN और Password डालकर कैप्चा कोड भरें।
- इसके बाद मेंबर ID डालने के बाद आपका EPF Balance दिख जाएगा।
Missed Call से चेक करें बैलेंस
- आप 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल दें।
- इसमें एक SMS के जरिए आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट होगा।
- इस सेवा के लिए EPF खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
- पैन, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर भी UAN से लिंक होना चाहिए।
SMS से बैलेंस चेक
- मिस्ड कॉल सर्विस से भी ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इस सेवा के लिए भी सभी डॉक्युमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए।
- EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 नंबर पर SMS करें।
- कुछ ही देर में खाते का बैलेंस मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
UMANG App
- UMANG ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें और लॉग इन करें।
- फोन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ऐप में 'EPFO Option' पर क्लिक करें
- यहां ‘Employee Centric Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ‘view passbook’ पर क्लिक करें।
- यहां अपना UAN डाल कर OTP दर्ज करें।
- ओटीपी डालने के बाद आप ईपीएफ पासबुक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।