Awadhesh Rai Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai Murder Case) में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, वाराणसी की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (Varanasi MP-MLA Court) में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने पहले मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी को दोषी पाया, फिर लंच बाद सजा का एलान किया गया। उम्रकैद के साथ ही 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
मुख्तार अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद अवधेश राज के भाई और पूर्व कांग्रेस विधाक अजय राय ने कहा, हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। हमने 32 साल लड़ाई लड़ी है और माफियाराज के खिलाफ खड़े रहे हैं। यदि केस सुप्रीम कोर्ट में जाता है तो हम वहां भी लड़ेंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और फैसले का स्वागत करते हैं। साथ ही अजय राय ने मांग की कि उनको और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
मुख्तार अंसारी ने सजा सुनाए जाने के बाद न्यायाधीश से निवेदन किया कि उसकी जो भी सजा चल रही हैं उसी में उम्रकैद की सजा को भी जोड़ दिया जाए। अदालत ने कहा, कानूनी प्रक्रिया के तहत आदेश दिया जाएगा।
सजा सुनाए जाने से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश मुख्तार अंसारी से पूछा गया कि अदालत द्वारा आपको दोषी करार दिया है तो आप कुछ कहना चाहेंगे। इस पर मुख्तार अंसारी ने कहा कि वे बेगुनाह हैं। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उनके उम्र को देखते हुए न्यूनतम सजा निर्धारित की जाए।
#WATCH | We have faith in the judicial system. We hope he (Mafia Mukhtar Ansari) gets the maximum possible punishment. Mafia Mukhtar Ansari tried to tamper with the evidence several times: Ajay Rai, Congress leader and brother of Awadhesh Rai pic.twitter.com/kuYXvNfRiF
— ANI (@ANI) June 5, 2023