डिजिटल डेस्क, इंदौर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की जोड़ी बिहार में जंगलराज लेकर आई थी। इन्होंने परिवारवाद, जातिवाद व तुष्टिकरण की राजनीति कर बिहार को खत्म कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं के जरिए हर वर्ग के लिए काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि कटिहारवालों, लालू प्रसाद यादव के (पार्टी चुनाव चिह्न) और कांग्रेस के (पार्टी चिह्न) साथ जाओगे तो दंगा, अत्याचार, अन्याय, गरीबी और भुखमरी मिलेगी। एनडीए के साथ आओगे, जो कमल और तीर का प्रतीक है, तो पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बिहार को आगे बढ़ाएगी और खुशहाली लाएगी।
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने परिवारवाद को खत्म करने का काम किया है। पीएम मोदी ने जातिवाद, तुष्टीकरण को भी खत्म किया और हर नागरिक के उत्थान के लिए काम किया। पीएम मोदी ने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है।
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Katihar, Union Home Minister Amit Shah says, "PM Modi has done the work to annihilate 'parivarvaad'. PM Modi also destroyed casteism, appeasement and worked for the upliftment of every citizen...PM Modi has brought a huge… pic.twitter.com/MejiGBJEHp
— ANI (@ANI) April 21, 2024
लालू यादव और कांग्रेस पार्टी मिलकर बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आप सभी को लालू-राबड़ी सरकार याद है न? बिहार को 'जंगल राज' में तब्दील कर दिया गया था। आज कांग्रेस पार्टी उनके साथ बैठी हैं। मैं उनसे (लालू यादव) कहना चाहता हूं कि इसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों का विरोध किया। काका साहेब कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाया और मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया।