कैंपा कोला कंपाउंड : बैरंग लौटे बीएमसी के अधिकारी
कैंपा कोला सोसायटी को खाली करने गए बीएमसी के अधिकारियों को वहां भारी विरोध की वजह से बैरंग लौटना पड़ा था।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 20 Jun 2014 11:11:07 AM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jun 2014 04:46:42 PM (IST)
मुंबई। बीएमसी के अधिकारी एकबार फिर से कैंपा कोला सोसायटी पहुंचे और उनका कहना है कि वे रहवासियों को अवैध फ्लैट खाली करने व सरकारी काम में बाधा नहीं पहुंचाने के लिए समझाएंगे।
इससे पहले सुबह में कैंपा कोला सोसायटी को खाली करने गए बीएमसी के अधिकारियों को वहां भारी विरोध की वजह से वैरंग लौटना पड़ा था। बीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी कोर्ट के आदेश पर वहां लोगों से जबरन घर खाली कराने गए थे। फ्लैट के मालिक अपार्टमेंट के सामने आकर इसका कड़ा विरोध कर रहे थे। लोगों से घर खाली कराने के लिए सुरक्षा का भारी प्रबंध किया गया था। उधर, इस मसले पर शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि यहां रहने वाले लोगों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है लेकिन हम कर क्या सकते हैं? यह तो कोर्ट का फैसला है।
कैंपा कोला सोसाइटी के अवैध फ्लैटों को कैमरे की निगरानी में ढहाया जाएगा। बृहन्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का कहना है कि आज इस प्रक्रिया में यदि वहां के बाशिंदों ने बाधा पहुंचाई तो सुप्रीम कोर्ट में वीडियो रिकॉर्डिग का इस्तेमाल बतौर सुबूत किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध फ्लैटों के बाशिंदों की याचिका खारिज किए जाने के बाद बीएमसी ने 20 जून से इन फ्लैटों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। अपर निगम आयुक्त मोहन अदतानी ने मंगलवार बताया कि वीडियो रिकॉर्डिग का उद्देश्य प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ इसका बतौर सुबूत इस्तेमाल करना है। उनके मुताबिक, ढहाने की प्रक्रिया 17 जून से ही शुरू होनी थी, लेकिन दो लोगों की मौत की वजह से मानवीय आधार पर इसे तीन दिनों के लिए टाल दिया गया। पीड़ित परिवार को अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी, ताकि वे क्रिया कर्म की विधियां पूरी कर सकें।
पहले चरण में निगम अवैध फ्लैटों के बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटेगा और उसके बाद ढहाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कैंपा कोला सोसाइटी में 102 अवैध फ्लैट चिह्नित किए गए हैं।