'कोई गोली नहीं खाती थीं इंद्राणी, ड्रग ओवरडोज की बात झूठी'
डॉक्टरों के मुताबिक, इंद्राणी की हालत स्थिर है, लेकिन अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 03 Oct 2015 09:36:23 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Oct 2015 03:32:26 PM (IST)
मुंबई। बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई की जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी को आत्महत्या के कथित प्रयास के बाद जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इंद्राणी की हालत स्थिर है, लेकिन अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं।
इस बीच पुलिस और जेल प्रशासन के इस दावे पर सवाल उठने लगे हैं कि इंद्राणी ने दवाओं के ओवरडोज से आत्महत्या का प्रयास किया। इंद्राणी की वकील गुंजन मंगला ने इसे साजिश करार दिया है। उनके मुताबिक, इंद्राणी पूरी तरह स्वस्थ थीं और उन्हें किसी तरह की दवा लेने की जरूरत नहीं थी।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, इंद्राणी तनाव में रहती थीं और सो नहीं पा रही थीं। इसके चलते बीती 11 सितंबर को भी उन्हें जेजे अस्पताल लाया गया था। तब डॉक्टरों ने एंटी-डिप्रेसेंट्स और एंटी-एपिलेप्टिस दवाएं दी थीं। सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी को रोज दो-दो गोलियां दी जाती थीं, लेकिन उन्होंने खाने बजाए दवाएं अपने पास जमा कर ली और अब 20-24 गोलियां एक साथ खा लीं। हालांकि मंगला इस थ्यौरी को झूठ करार दे रही हैं।
मंगला के मुताबिक, मैं बीती 22 सितंबर को इंद्राणी से मिली थी। उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। पिछली सुनवाई के दौरान मामले के एक अन्य आरोपी और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव ख्नन्ना ने दवाएं मांगी थीं, लेकिन इंद्राणी की तरफ से कभी ऐसी बात नहीं कही गई।
सीनियर एडवोकेट रिजवान मर्चेंट के मुताबिक, कैदियों को दवाएं ऐसे ही नहीं दी जाती हैं। उन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। पुलिस की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है।
इस बीच खबर है कि पुलिस ने जेजे अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक कि सीबीआई के अधिकारियों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है जो हत्याकांड की जांच कर रहे हैं।