Weight Loss Tips हेल्थ डेस्क, इंदौर। कामकाजी लोगों में घंटों एक ही जगह पर बैठकर काम करने और फिजिकल एक्टिविटी की कमी से मोटापे की समस्या बढ़ने लगी है। इससे न सिर्फ शरीर का वजन बढ़ने लगता है और कमर के आसपास फैट जमा होने लगता है। फैट और कमर के आसपास की चर्बी हृदय, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड और डायबिटीज जैसी बीमारियां बढ़ा देती है। ऐसे में जरूरी है कि मोटापे पर नियंत्रण रखा जाए। यहां आपको कुछ आसान बताते हैं, जिससे कुछ ही माह में मोटापे को कम किया जा सकता है।
त्रिकोणासन शरीर को लचीला करने में काफी मदद करता है। इसके साथ ही इससे पेट की चर्बी भी कम होती है।
नौकासन से न सिर्फ मोटापा कंट्रोल होता है, बल्कि यह आसन पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करने में मदद करता है।
वृक्षासन के नियमित अभ्यास से बॉडी का पोश्चर सही होता है। साथ ही फैट भी कम होता है।
भुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा गया है। यह वजन कम करने के साथ ही मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
सूर्य नमस्कार शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। सूर्य नमस्कार में 12 मुद्राएं होती है, जिससे चर्बी कम होती है।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।