अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर में 'आयुषि स्वस्थ नारी सशक्त नारी' शिविर का आयोजन
Ayushi Swasth Nari Sakshat Nari camp: रजिस्ट्रेशन काउंटर, एनसीडी स्क्रीनिंग काउंटर पर ब्लड प्रेशर एवं रक्त में शुगर की जांच भी निशुल्क की गई ।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 23 Mar 2023 02:03:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Mar 2023 02:03:55 PM (IST)
Ayushi Swasth Nari Sakshat Nari camp राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि एवं संचालनालय, आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर के द्वारा आयुष ग्राम रंगवासा में "महिला सशक्तिकरण दिवस" के अवसर पर "निशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य विषय "आयुषी स्वस्थ नारी- सशक्त नारी" रखा गया । शिविर में महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं महिलाओं में होने वाली बीमारियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया।
शिविर में 232 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया l महिलाओं में होने वाली बीमारियों के प्रति उनको जागरूक किया गया। शिविर में ऑनलाइन परामर्श हेतु "आयुष क्योर एप" की जानकारी ग्रामीणों को दी गई । इसके अतिरिक्त महिलाओं में पोषण आहार की जानकारी दी गई । किशोर, गर्भिणी एवं प्रौढ महिलाओं में पोषण आहार जानकारी दी गई और शिविर में आए सभी मरीजों को योगा के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई एवं स्वास्थ्य संबंधी पर्चे वितरित किए गए।
शिविर में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, एनसीडी स्क्रीनिंग काउंटर पर ब्लड प्रेशर एवं रक्त में शुगर की जांच भी निशुल्क की गई । विषय विशेषज्ञ के परामर्श हेतु कायचिकित्सा, स्त्री रोग, शिशु रोग आदि के विशेष काउंटर लगाए गए । दवा वितरण काउंटर से सभी मरीजों को निशुल्क दवा प्रदान की गई ।मरीजों को योग संबंधित जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई और गांव में रहने वाले किसानों को डॉ हरिओम परिहार द्वारा देवारण्य योजना की जानकारी दी गई एवं नि:शुल्क औषधीय पादप भेंट किए गए। शिविर में आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, आयुष विभाग की जन कल्याण योजनाओं की जानकारी , बोन डेंसिटी टेस्ट गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार, गर्भावस्था में लाभकारी आसन एवं गर्भावस्था में मासानुमासिक परिचर्या की सचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । माहवारी के दौरान होने वाली कठिन परिस्थितियों से महिलाओं को अवगत कराया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए पी एस चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा चयनित आयुष ग्राम में ग्राम वासियों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीके लगातार बताए जा रहे हैं और लगातार कैंप भी लगाए जा रहे हैं, शिविर में डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ दिनेश सिंह गौर, डॉ नीरज कानूनगो, डॉ हरिओम परिहार , डॉ अभिलाषा पोरपंथ डॉ प्रीति शिल्पी , डॉ अदिति बारसकर , डॉ गरिमा मंडलोई एवं इंटरनीज डॉक्टर भी उपस्थित रहे, मीडिया प्रभारी डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि आयुर्वेद का उद्देश्य है कि कोई व्यक्ति कभी बीमार ही ना हो इसी उद्देश्य को लेकर आयुष मिशन के अंतर्गत गांव गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं।