Harsh Firing: बहन की शादी में युवती ने दिखाया बंदूक का टशन, पहले धांय-धांय... अब FIR
शादी समारोह शुरू होते ही हर्ष फायरिंग फिर शुरू हो गए हैं। शादी-समारोहों में बंदूक टांगकर जाने का रिवाज सा बन गया है। मुरैना में वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो के बाद युवती पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि बंदूक वैध थी या अवैध, और आरोपी युवक की पहचान भी की जा रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 05:46:37 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 05:46:37 PM (IST)
मुरैना जिले में शादी-समारोहों में हर्ष फायरिंग HighLights
- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
- माउजर रायफल से युवती ने किया धनाधन फायर
- पुलिस ने युवती पर दर्ज की FIR, युवक की तलाश
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना: मुरैना में बंदूक और खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग का टशन ऐसा है, जिसमें लड़कियां तक पीछे नहीं रहतीं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक लड़की माउजर रायफल से हर्ष फायर कर रही है। युवती के पास एक युवक खड़ा है, जो हवा में गोली चलवाने में उसकी मदद कर रहा है। हर्ष फायरिंग के इस वीडियो को ठकुराइन नाम के इंस्टाग्राम आईडी पर भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
युवती पर एफआईआर
वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और युवती की पहचान की। कैलारस थाने में युवती के खिलाफ बीएनएस धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती ने जो बंदूक इस्तेमाल की, वह वैध थी या अवैध। यदि यह लाइसेंसी बंदूक थी, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा और यदि अवैध पाई जाती है, तो और भी गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी।
साथ दिख रहे युवक की भी तलाश
15 नवंबर को कैलारस के एक शादी घर के बाहर एक युवती ने अपनी बहन की सगाई के दौरान हर्ष फायरिंग की। इस दौरान युवती के साथ एक युवक भी था, जो उसे गोली चलाने में मदद कर रहा था। पुलिस अब फायरिंग में मदद करने वाले युवक की पहचान में जुटी है। हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक और गैरकानूनी घटनाओं को रोका जा सके।