मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लक्ष्य योजनांतर्गत पैरामिलिट्री एवं पुलिस फोर्स में भर्ती हेतु इच्छुक कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। भारत शासन द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। पैरामिलिट्री फोर्स इत्यादि में सिपाही के पद पर सीधे भर्ती की जाती है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं मे बालक एवं बालिकाओं के लिए पठन पाठन एवं खेलकूद की गतिविधियां संचालित की जाती है। लक्ष्य योजनान्तर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत ऐसे बालक एवं बालिकाएं जो पैरामिलिट्री एवं पुलिस फोर्स में भर्ती होना चाहते है, के लिए 40 से 50 बालक एवं बालिकाओं के लिए विकासखंडवार निश्शुल्क गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था कलेक्टर द्वारा विकासखंड मुख्यालय में संचालित उत्कृष्ट एवं कन्या विद्यालय में निर्धारित की गई है। जिससे बालक एवं बालिकाएं 12वीं की पढाई के साथ-साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मंडला को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस तरह करें आवेदन
विकासखंड मुख्यालयों में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् छात्र-छात्रा को प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करें तथा छात्र-छात्राओं द्वारा अभिभावक का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के उपरांत 16 अगस्त तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन प्रेषित करें। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन को सूचीबद्ध कर 17 अगस्त तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मंडला आरएमएसए शाखामें जमा करेंगे। आवेदन आनलाइन गूगल लिंक एवं आफलाइन दोनों माध्यम से किए जा सकेंगें।
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया
विकासखंड स्तर से प्राप्त आवेदन के आधार पर ही फिजीकल एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जाएगा। प्रथम चरण पुलिस विभाग, खेलकूद विभाग एवं एनसीसी के सहयोग से छात्र-छात्राओं का फिजीकल टेस्ट (दौड, ऊंची कूद, लंबी कूद) लिया जावेगा। फिजीकल टेस्ट पास करने वाले छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्न) ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 40 से 50 बालक एवं बालिकाओं का अलग-अलग बैच तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
अगस्त माह में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में ही विद्यार्थियों का फिजीकल एवं लिखित परीक्षा का आयोजन विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण बालक एवं बालिकाओं की निश्शुल्क कोचिंग, प्रशिक्षण 01 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जिला स्तर से चयनित शिक्षकों, फिजीकल ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा की तैयारी एवं फिजीकल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लक्ष्य योजनान्तर्गत उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड मुख्यालय पर संचालित हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्र्यों, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मंडला नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मंडला को हर्षिका सिंह कलेक्टर मंडला द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।