Kanha Tiger Reserve : मंडला में कान्हा टाईगर रिजर्व में इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ कान्फ्रेंन्स 27 से
Kanha Tiger Reserve : वाइल्ड लाइफ कांफ्रेंस का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे शुभारंभ
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 02:45:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 03:12:13 PM (IST)
Kanha Tiger Reserve : मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि) । मध्यप्रदेश में वानिकी अनुसंधान के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 27 से 29 अप्रैल तक कान्हा टाईगर रिजर्व में इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ कान्फ्रेंन्स का आयोजन किया जायेगा। वन विभाग एवं राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के संयुक्त तत्वधान में 'वन्य जीव संरक्षण: उभरता परिदृश्य एवं भावी रणनीति' विषय पर आयोजित तीन दिनों की इस काफ्रेंस में प्रख्यात वन्य जीव विशेषज्ञ पद्म भूषण डा. एच.एस. पवार तथा अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया आदि देशों से ख्याति प्राप्त वन्य जीव विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह जानकारी कान्हा टाईगर रिजर्व, मंंडला के क्षेत्र संचालक एस.के.सिंह. ने दी।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों की इस इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम मोचा स्थित सेलिब्रेशन वन विलास रिसोर्ट में करेंगे। सिंह के मुताबिक इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ कांफ्रेंस का आयोजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 मार्च 2022 को नर्मदापुरम में की गई घोषणा के परिपालन में किया जा रहा है।
कांफ्रेंस में वन्यप्राणी प्रबंधन, संरक्षण एवं पुनर्वास तथा प्रदेश और देश में एक आदर्श पारिस्थितिक संतुलन बनाने के लिए विशेषज्ञों, शोधकर्ता और वानिकी पेशेवरों द्वारा वन्यजीव जनसंख्या प्रबंधन, वन्यजीव आवास पारिस्थितिकी, वन्यजीव नीति के मुद्दे एवं चुनौतियॉं तथा मानव वन्यजीव संघर्ष और श्मन उपाय जैसे तकनीकी विषयों पर शोधपत्र एवं वक्तव्य प्रस्तुत किये जाएंगे। जिनके निष्कर्षों पर वन्यप्राणी प्रबंधन, संरक्षण, पुनर्वास पर भविष्य की रणनीतियां और नीतियां तय की जाएंगी।