Katni News : कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीबीआइ जबलपुर की टीम ने आरओएच वेस्ट सेंट्रल रेलवे एनकेजे के सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीएमई) को बुधवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसने ग्वालियर के मशीन सप्लायर के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। सीबीआइ की टीम पूछताछ करने के बाद उसको अपने साथ जबलपुर ले गई है। मामला दर्ज करने के साथ ही अलग-अलग टीमें उसकी संपत्ति की भी जांच कर रही हैं।
Katni News : आरओएच एनकेजे के सीनियर डीएमई को सीबीआइ ने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो#KatniNews #MadhypradeshNews #Police #crime #CBI #MachineSuppliersinGwaliorhttps://t.co/tBjnbLocLM pic.twitter.com/xruHK0YlWp
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 23, 2023
25 लाख 84 हजार भुगतान था बाकी
ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा की हितेश उद्योग कंपनी ने 27 फरवरी 2022 को आरएचओ डब्ल्यूसीआर शेड एनकेजे को चार हुक बोल्ट मशीन सप्लाई की थी। इसका भुगतान 25 लाख 84 हजार रुपये बाकी था। अंकित ने बताया कि सीनियर डीएमई एसके सिंह ने बिल पास करने के एवज में उनसे तीन प्रतिशत राशि 69 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान होकर उन्होंने मामले की लिखित शिकायत सीबीआई एसपी जबलपुर से कर दी। डीएसपी जेजे दामले ने टीम सहित बुधवार की रात एसके सिंह के एनकेजे स्थित निवास पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
Katni News : आरओएच एनकेजे के सीनियर डीएमई को सीबीआइ ने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो#KatniNews #MadhypradeshNews #Police #crime #CBI #MachineSuppliersinGwaliorhttps://t.co/tBjnbLnEWe pic.twitter.com/ltQqkRo3IL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 23, 2023
वाराणसी में बन रहा निजी अस्पताल
सीनियर डीएमई एसके सिंह के सरकारी आवास में जांच के दौरान सीबीआइ को एलआइसी व म्युचूअल फंड में निवेश के कागज सहित लगभग पांच लाख रुपये नकदी भी मिली है। सीबीआइ को वाराणसी में एक निजी अस्पताल निर्माणाधीन होने और भोपाल में दो फ्लैट और जबलपुर में भी प्रापर्टी होने की जानकारी मिली है। सीबीआइ की टीमें पैतृक निवास वाराणसी भी भेजी गई हैं।
Katni News : आरओएच एनकेजे के सीनियर डीएमई को सीबीआइ ने 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो#KatniNews #MadhypradeshNews #Police #crime #CBI #MachineSuppliersinGwaliorhttps://t.co/tBjnbLocLM pic.twitter.com/hlKD9xIOXg
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 23, 2023