आरटीआइ के तहत नहीं दे रहे जानकारी
पोरसा। पोरसा तहसील कार्यालय से निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए युवक पूरन सिंह तोमर पिछले 4 दिन से चक्कर काट रहा है, लेकिन उसका न तो आवेदन लिया गया और न ही जानकारी
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 31 Aug 2020 06:08:59 AM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Aug 2020 06:08:59 AM (IST)
पोरसा। पोरसा तहसील कार्यालय से निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए युवक पूरन सिंह तोमर पिछले 4 दिन से चक्कर काट रहा है, लेकिन उसका न तो आवेदन लिया गया और न ही जानकारी उपलब्ध कराई गई।
पूरन के मुताबिक वह 21 अगस्त को पोरसा तहसीलदार से निर्वाचन संबंधी जानकारी आरटीआइ के तहत लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने आवेदन लेने से मना कर दिया और एसडीएम अंबाह को आवेदन देने की बात कह दी। जिस पर अंबाह पहुंचने पर वहां से पता चला कि यह जानकारी पोरसा निर्वाचन कार्यालय से ही मिलेगी। तब निर्वाचन अधिकारी व तहसीदार को आवेदन देने पहुंचे। इसके बाद व्यस्तता बताकर सोमवार को आने की कह दी गई, लेकिन सोमवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार दोनों ही कार्यालय में नहीं मिले। मोबाइल पर संपर्क करने पर शाम को बात करने की कहकर टाल दिया। लेकिन इस संबंध में 4 दिन बीतने के बाद भी न तो आवेदन लिया और न ही जानकारी दी जा रही है।