Jabalpur News : हरा-भरा पौधा देकर सेवा कार्य करने वालों को किया सम्मानित
रोटरी इंटरनेशनल थीम 'सेवा से बदलें जीवन' से प्रेरित रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। क्लब की तरफ से 18 लोगों ने रक्तदान किया।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 02 Jul 2021 11:10:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Jul 2021 12:11:26 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा नए सत्र एक जुलाई 2021-22 की शुरुआत सम्मान समारोह से की गई। रोटरी इंटरनेशनल थीम 'सेवा से बदलें जीवन' से प्रेरित रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक रानी दुर्गावती अस्पताल का संयोजन प्राप्त हुआ। क्लब की तरफ से 18 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व खिले हुए फूलों के साथ हराभरा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान की जरूरतमंदों को बहुत आवश्यकता : सभी रक्तदान करने वालों ने बताया कि वर्तमान में रक्तदान की जरूरतमंदों को बहुत आवश्यकता है। इससे बढ़कर सेवा कार्य इस समय कोई नहीं है। इसलिए हमारा प्रयास है कि रक्तदान कर किसी की जान बचाने में कुछ मदद तो कर सकें। इस अवसर पर डॉक्टर्स व सीए डे भी रोटरी आहूजा परिसर में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 15 डॉक्टर्स और दो सीए को खिले हुए फूलों का पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिनमें डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. कविता एन सिंह, डॉ. शामिक रजा, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. ऋचा धीरावाणी, डॉ. दिव्या दुबे, डॉ. मालती भगत, डॉ. परवेज़ सिद्धिकी, डॉ.रजिया सिद्धिकी, डॉ. एमपी ठाकुर, डॉ. विजय मरावी के साथ ही सीए राकेश मदान, सीए अरुण ग्रोवर को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब जबलपुर की तरफ़ से गीता शरत तिवारी, बलदीप मैनी, एनके श्रीवास्तव, पुनीत हांडा, दीप मुखर्जी, नितिन पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष समीर चड्ढा व ज्योति चड्डा, रमेश जैन, लोकेश चौबे, सरला धर, प्रियंका श्रीवास्तव, छोटू दुर्गा चौबे, सुख वर्षा सहगल, आशीष मिश्रा, रोहन कोहली व अन्य का विशेष सहयोग रहा। क्लब के अध्यक्ष मनु शरत तिवारी, सचिव डॉक्टर जतिन धीरावाणी ने सभी डॉक्टर्स, सीए और रक्तदाताओं और रोटरी ब्लड बैंक का विशेष आभार प्रदर्शन किया।