जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन में पश्चिम मध्य रेलवे यहां पर प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म बनाने जा रहा है। इसकी लंबाई तकरीबन 750 मीटर से ज्यादा होगी। आमतौर पर प्लेटफार्म की लंबाई 600 से 650 मीटर तक होती है, लेकिन इस प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 750 मीटर होगी। इसे बनाने की जिम्मेदारी पश्चिम मध्य रेलवे के निर्माण विभाग को मिली है, जल्द ही वह इसका काम भी शुरू कर देगा।
प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की दो बड़ी वजह
इस प्लेटफार्म की लंबाई ज्यादा करने के पीछे रेलवे की दो बड़ी वजह हैं। पहली यह कि यहां पर 26 कोच या इससे अधिक कोच की ट्रेनों को आसानी से खड़ा किया जा सकेगा। दूसरी यह कि इस स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है। रेलवे की मंशा है कि वह नए ब्रिज को ऐसी जगह बनाएं जहां से यात्री आसानी से इस पर चढ़-उतर सकें।
न प्रदेश, न जोन में है इतना लंबा प्लेटफार्म
पश्चिम मध्य रेलवे जोन की सीमा में तकरीबन 300 रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन किसी भी स्टेशन पर इतना लंबा प्लेटफार्म नहीं है। न ही मध्यप्रदेश के भीतर। अभी तक देश का सबसे लंबा प्लेटफार्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर है, जिसकी लंबाई तकरीबन 1366.33 मीटर है। इस स्टेशन को टर्मिनल बनाने के बाद यहां से तकरीबन 15 से 20 ट्रेनों को रोजाना रवाना किया जाएगा।
पिंक स्टेशन का दर्जा मिल चुका :
- मदनमहल रेलवे स्टेशन को इससे पहले मध्यप्रदेश के पहला पिंक रेलवे स्टेशन होने का दर्जा प्राप्त है। अब जल्द ही दूसरी बड़ी उपलब्धि उसके नाम होने जा रही है। इस स्टेशन को टर्मिनल बनाने के बाद यहां से तकरीबन 15 से 20 ट्रेनों को रोजाना रवाना किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के बाद मदनमहल, मेडिकल, धन्वंतरि नगर, गोरखपुर, रानीताल, गढ़ा फाटक, राइट टाउन, नेपियर टाउन समेत स्टेशन के आस-पास रहने वाले 4 लाख से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
देश के सबसे लंबे प्लेटफार्म
1. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर- लंबाई 1366.33 मीटर
2. केरल के कोल्लम स्टेशन पर- लंबाई 1180.5 मीटर
3. खड़गपुर स्टेशन पर- लंबाई 1072.5 मीटर
4. बिलासपुर स्टेशन पर- लंबाई 802 मीटर
5. झांसी स्टेशन पर- लंबाई 770 मीटर
6. सोनपुर स्टेशन पर- लंबाई 738 मीटर