रेलवे स्टॉफ को ट्रेन में चढ़ाने श्रीधाम में रोक देते हैं महानगरी
नरसिंहपुर के जबलपुर आने वाली ट्रेन नंबर 11093 महानगरी एक्सप्रेस, इन दिनों पैसेंजर ट्रेन से भी बदतर हो गई है। हालात यह है कि रेल स्टॉफ ही इस ट्रेन को अपनी मर्जी से स्टेशनों में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक रोके रखते हैं। पैसेंजर के मुताबिक श्रीधाम में महानगरी का स्टॉप न होने के बाद भी इसे यहां रोका जा रहा है। पैसेंजर की
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 18 Apr 2018 01:23:57 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Apr 2018 01:23:57 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
नरसिंहपुर के जबलपुर आने वाली ट्रेन नंबर 11093 महानगरी एक्सप्रेस, इन दिनों पैसेंजर ट्रेन से भी बदतर हो गई है। हालात यह है कि रेल स्टॉफ ही इस ट्रेन को अपनी मर्जी से स्टेशनों में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक रोके रखते हैं। पैसेंजर के मुताबिक श्रीधाम में महानगरी का स्टॉप न होने के बाद भी इसे यहां रोका जा रहा है। पैसेंजर की मानें तो ऐसे सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, ताकि ट्रेन में रेलवे स्टॉफ चढ़ सके। पिछले एक सप्ताह के दौरान ट्रेन के अनचाहे स्टॉफ को लेकर पैसेंजर में खासी नाराजगी है।
सूत्रों की मानें तो कई बाद पैसेंजर, इसको लेकर रेलवे स्टॉफ से भी नाराजगी बया कर चुके हैं। रेलवे स्टॉफ का कहना है कि महानगरी एक्सप्रेस के आगे जनता एक्सप्रेस 13202 होने की वजह से इसे श्रीधाम में रोका जा रहा है। हकीकत यह है कि दोनों ट्रेनों के बीच तकरीबन 20 मिनट का अंतर रहता है। श्रीधाम से विक्रमपुर की दूरी एक्सप्रेस ट्रेन 6 मिनट में तय करती है। ऐसे में रेलवे के स्टॉफ का तर्क पैसेंजर की समझ से बाहर है।