Eat Right Challenge Competition Phase-2 : ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जबलपुर पुरस्कृत
Eat Right Challenge Competition Phase-2 : ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 9 जिले विजेता सूची में शामिल।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 08 Jun 2023 09:56:07 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jun 2023 10:40:02 AM (IST)
Eat Right Challenge Competition Phase-2 : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया के मुख्यआतिथ्य में आयोजित समारोह का आयोज किया गया। आयोजन में संपूर्ण देश में आयोजित ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता फेस-2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जबलपुर जिले को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल को दूसरा और ग्वालियर को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य के सात अन्य जिले- उज्जैन, रीवा, इंदौर, सागर, दमोह, जबलपुर और सतना ने भी 75 प्रतिशत से अधिक अंक दर्ज कर ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता फेस-2 की विजेता सूची में स्थान प्राप्त किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एक मई 2022 से 30 नवंबर 2022 के बीच संपूर्ण देश में ईट राइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मध्य प्रदेश के 25 जिलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें से राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर के साथ भोपाल इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा सहित नौ जिलों ने स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जबलपुर जिले को मिला पुरस्कार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने प्राप्त किया।