Hello Naidunia Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी शुरुआत सरकारी विभागों से की जाएगी। निजी वाहन स्वामी 15 साल पुराने वाहन की हालत अच्छी हाेने पर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करवा सकते है। इसके लिए परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा वाहन की जांच कर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कर दिया जाएगा। इसके बाद आप पांच साल वाहन चला सकेंगे।
यह बात ह्रदयेश यादव एआरटीओ इंदौर ने कही। मंगलवार को हेलो नईदुनिया कार्यक्रम में वाहन स्वामियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए, उन्होंने 15 साल पुराने वाहनों और स्क्रेप पालिसी से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा निजी वाहन स्वामी भी अपने वाहन को स्क्रेप करवा सकते है। इसके लिए इंदौर के डकाच्या में सेंटर खोला गया है। वाहन का रिन्यूअल नहीं कराने पर दोपहिया पर 300 रुपये महीना और चार पहिया पर 500 रुपये महीना पेनल्टी का प्रावधान है ।
पंजीयन निरस्त करवाना जरूरी
एआरटीओ यादव ने बताया कि वाहन स्क्रेप रजिस्टर्ड एजेंसी से करवाना चाहिए। इससे एजेंसी सर्टिफिकेट देगी, जो टैक्स छूट में काम आएगा। यदि किसी ने कबाड़ी को गाड़ी बेचकर स्क्रेप कराया है, जो जरूरी है कि उस वाहन का पंजीयन निरस्त करवा दिया जाए। इससे आपके वाहन के नंबर का कोई दुरूपयोग नहीं कर पाएगा।
प्रश्न-उत्तर
प्रश्न: सेंट्रो गाड़ी को 15 साल पूरे हो गए हैं और नया कार्ड बनवा लिया है। क्या अब गाड़ी चला सकते हैं? - भगवानदास कासट, पीपल्याहाना, इंदौर
उत्तर: गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के बाद नया कार्ड बन गया है, तो आप पांच साल गाड़ी चला सकते है। रिन्यूअल के बाद गाड़ी को कोई नहीं रोकेगा।
प्रश्न: 15 साल पुरानी गाड़ी कब तक बंद होगी, जो पुरानी गाड़ी है वह हम कब तक चला सकते है। - सुरेश मंगवानी, अन्नपूर्णा रोड़, इंदौर
उत्तर: गाड़ी को पंद्रह साल पूरे होने के बाद रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करवाना होगा । इसके लिए गाड़ी की कंडिशन सही होना चाहिए । आप परिवहन विभाग की साइड पर आनलाइन आवेदन कर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करवा सकते है । निजी गाड़ियों को अभी बंद करने के निर्देश नहीं आए है ।
प्रश्न: सीएनजी, पेट्रोल कार का रजिस्ट्रेशन सितंबर 2023 में खत्म हो रहा है। रिन्यूअल कैसे करवा सकते है?
-सौरभ जायसवाल, इंदौर
उत्तर: वाहन अच्छी हालत में है, तो आप रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकते है। रिन्यूअल होने के बाद आप गाड़ी चला सकेंगे। आपके पास अभी रिन्यूअल के लिए समय है।
प्रश्न: पुराने वाहन स्क्रेप करवाने पर क्या लाभ मिलेगा और इसके लिए क्या चार्ज लगेगा? - राजेश अग्रवाल, देवास
उत्तर: आप अपने वाहन को स्क्रेप करवाते है, तो वाहन के स्क्रेप की राशि खाते में एजेंसी द्वारा जमा की जाएगी । साथ ही आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे आप नया वाहन खरीदते है, तो टैक्स में छूट मिलेगी ।
प्रश्न: निजी क्षेत्र के पुराने वाहनों को कैसे स्क्रेप किया जा सकता है? - नर्सिह कुंडलवा, अन्नपूर्णा रोड इंदौर
उत्तर: 15 साल पुराने निजी वाहनों को स्क्रेप करवाया जा सकता है। इसके लिए वाहन को लेकर अधिकृत डीलर के यहां जाना होगा या काल कर जानकारी देना होगी। इसके बाद आपके वाहन का स्क्रेप कर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। इससे नया वाहन खरीदने के दौरान छूट मिलेगी।
प्रश्न: वाहन को 15 साल हो गए है, लेकिन वाहन की हालत अच्छी है, तो रिन्यूअल करवा सकते है? - हेमंत पनालकर, इंदौर
उत्तर: अच्छी हालत के वाहनों का रिन्यूअल करवाया जा सकता है। आनलाइन आवेदन करने पर पांच साल के लिए रिन्यूअल किया जाएगा। वाहन की फिटनेस चेक कर रिन्यूअल के बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।
प्रश्न: पंद्रह साल पुराना स्कूटर अच्छी हालत में है, रिन्यूअल कैसे करवा सकते है? - राजेन्द्र घीया, इंदौर
उत्तर: पंद्रह साल पुराना स्कूटर अच्छी हालत में है, तो रिन्यूअल के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है ।परिवहन विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा वाहन की फिटनेस जांच करने के बाद रिन्यूअल कार्ड जारी कर दिया जाता है ।
प्रश्न: एक अप्रैल से पुराने वाहन बंद हो जाएंगे, नया खरीदना लोगों के लिए मुश्किल है, इसमें सरकार क्या फायदा देगी? - अनिल कौशल्य, गुमास्ता नगर इंदौर
उत्तर: निजी वाहनों की हालत अच्छी है, तो रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करवा सकते है। इसके बाद पांच साल वाहन चलाया जा सकता है। वाहन की हालत खस्ता होने पर स्क्रेप करवाना होगा। कंपनी वाहन स्क्रेप करवाने पर सर्टिफिकेट देगी।
प्रश्न: पुरानी स्कूटी को स्क्रेप के लिए कबाड़ी को बेच दिया है और कबाड़ी से लिखवा लिया है। इसमें कोई रिस्क तो नहीं है? - महेश शाम पलासिया, इंदौर
उत्तर: अगर गाड़ी कबाड़ी वाले को बेची है, तो आपको परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन कैंसल करवाना होगा।पंजीयन निरस्त होने के बाद कोई भी आपकी गाड़ी के नंबर का दुरूपयोग नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही भविष्य में कोई परेशानी भी नहीं होगी ।
प्रश्न: 15 साल पुरानी मोटर साइकल को रिन्यूअल करवाने के बाद भी बंद करना पड़ेगा क्या ? - विजय गौड़, रामबाग इंदौर
उत्तर: वाहन रिन्यूअल करवा लिया है, तो आप पांच साल वाहन चला सकते है । रिन्यूअल के बाद पांच साल वाहन को कोई भी बंद नहीं करेगा और इसका रजिस्ट्रेशन मान्य होगा ।
प्रश्न: 15 साल पुरानी 32 सीटर बस है, जिसको स्क्रेप करवा सकते है? - लोकेंद्र साहनी, आइडीएल स्कूल इंदौर
उत्तर: बस की कंडीशन अच्छी नहीं है, तो स्क्रेप करवा सकते है। इंदौर में डकाच्या में स्क्रेप सेंटर खुल चुका है। यहां जाकर वाहन को स्क्रेप कराया जा सकता है। स्क्रेप की राशि कंपनी आपके खाते में डालेगी और एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जो नई बस खरीदने के दौरान टैक्स छूट में काम आएगा।