नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें आयोग ने स्पष्ट किया है कि आफलाइन होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्नों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे, जिसमें सही उत्तर के विकल्प को सिर्फ काली स्याही वाले बालपेन से भरना होगा। गाइडलाइन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नीले बालपेन से नाम, रोल नंबर ही लिखना होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी नीले रंग से सही उत्तर अंकित करता है तो मूल्यांकन में गड़बड़ी हो सकती है। 15 दिसंबर को सेट की परीक्षा होगी। इसमें पहले प्रश्नपत्र में 50 और दूसरे में 100 प्रश्न होंगे।
दोनों प्रश्नपत्रों के कुल अंक 300 होंगे। इन 150 प्रश्नों का जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं रखी है।
प्रत्येक प्रश्न दो अंक का रहेगा। अधिकारियों के अनुसार किसी प्रश्न में कोई गलती रहने पर अभ्यर्थियों को उक्त प्रश्न के पूरे अंक दिए जाएंगे।
राज्य पात्रता परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन और रतलाम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।