Monsoon Rain in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है। अभी तक शहर में मानसून 20 जून तक आ जाता था, लेकिन इस बार यह तीन दिन देरी से पहुंचा। पिछले दो-तीन दिनों से इंदौर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, उज्जैन, देवास सहित 26 जिलों में मानसून आने की घोषणा की है। पिछले साल इंदौर में 25 जून का मानसून का आगमन हुआ था। अगले चार से पांच दिन इंदौर में रुक-रुककर बारिश होगी। इसके बाद तेज बारिश होने के आसार है।
इंदौर में जून माह में अब तक 56.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो जून माह की औसत बारिश की तुलना में 38 फीसद ही है। ऐसे में अगले एक सप्ताह में जून माह की बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है।
रविवार सुबह शहर में धूप खिली। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान साामान्य से एक डिग्री अधिक 24.7 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदौर शहर में अगले पांच दिनों में अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब शहवासियों को झमाझम मानसूनी बारिश का इंतजार है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को इंदौर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, देवास, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी और आलीराजपुर जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवेश कर चुका है।