Indore Crime News: आइटी कंपनी की कर्मचारी से 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी, बिल्डर पर केस
Indore Crime News: बिल्डर सुनील भाटिया ने रो हाउस बनाने के नाम पर लिए थे रुपये। बिल्डर पर पहले से दर्ज हैं कई केस।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 05:12:17 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 05:12:17 PM (IST)
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने बिल्डर सुनील भाटिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने रो-हाउस बनाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं। बिल्डर पर पूर्व में भी कईं आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, प्रभात हाइट्स लालबाग रोड़ निवासी खुशबू शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। आइटी कंपनी में नौकरी करने वाली खुशबू से वादा किया था कि वह तिरुमाला सोलिटियर के नाम से रो-हाउस बना कर देगा। आरोपित ने करीब 34 लाख रुपये एनईएफटी और नकद के माध्यम से ले लिए।
बार पर छापा, डीजे-स्पीकर जब्त
इंदौर। कनाड़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार को गोल्फ लांज एंड बार रेस्टोरेंट पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से डीजे, मिक्सर, लाइट, स्पीकर, माइक और कंट्रोलर जब्त किया। पुलिस के मुताबिक, बिचौली हप्सी स्थित बार में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।
स्कूल के पास महिला से चेन लूटी
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद पुलिस पहुंची लेकिन आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने ललिता राजेशसिंह साहनी निवासी श्रुति शेल्टर निपानिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। घटना पीपल्या कुमार स्थित भवंस पब्लिक स्कूल के समीप की है।