Indore Crime News: फर्जी एडवाइजरी फर्म ने चार करोड़ रुपये ठगे, संचालक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
Indore Crime News: सेबी द्वारा कार्रवाई न करने पर निवेशकों ने पुलिस आयुक्त को भेजी शिकायत, कई लोगों को ठगना स्वीकारा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 07:38:16 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 07:38:16 PM (IST)
Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। क्राइम ब्रांच ने फर्जी एडवाइजरी फर्म पर छापा मारा है। पुलिस ने संचालक विकास चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने गिरोह के सदस्यों की मदद से करीब चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। निवेशक अभी तक सेबी में शिकायतें कर रहे थे। कार्रवाई न करने पर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत की और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, नितिन कमल कुमार जैन निवासी सरकंडा बिलासपुर (छग) की शिकायत पर ग्रोइंग डिजायर मैनेजमेंट एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की है। नितिन ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर मार्च 2019 से अक्टूबर 2019 तक अलग-अलग खातों में 16 लाख 45 हजार रुपये जमा करवा लिए। पुलिस ने बैंक की जानकारी निकाली तो पता चला कि खाता विकास चौहान निवासी अंबिका नगर के नाम से है। जिन नंबरों का उपयोग हुआ वह मिथिलेश तिवारी, मनोज पाटीदार, विकास चौहान के नाम से निकले।
करीब 25 लोगों से की धोखाधड़ी
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, कंपनी का आफिस पीयू-04 स्कीम-54 में बताया गया था। आरोपितों ने एक साल पूर्व ही आफिस बंद कर दिया था। पुलिस उन लोगों को भी आरोपित बनाएगी जिन्होंने निवेशकों को ठगा है। करीब 25 लोगों के साथ ठगी की जानकारी मिली है। आवेदक अभी तक सेबी में शिकायतें कर रहे थे।