Indore Crime News: वकील के बाद अब इंदौर में विहिप नेता को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी
Indore Crime News: विश्व हिंदू परिषद में मालव प्रांत संपर्क प्रमुख के पद पर हैं वर्मा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 26 Mar 2023 12:40:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Mar 2023 07:21:30 PM (IST)
Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र लिफाफे में रख कर कार पर रखा गया था। तिलक नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक घटना पिपल्याहाना से मुसाखेड़ी जाने वाली सर्विस रोड की है। पुलिस को फरियादी संतोष पुत्र गोपाल शर्मा निवासी गोकुल रेसीडेंसी रेस कोर्स रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है।
संतोष ने पुलिस को बताया वह विश्व हिंदू परिषद में मालव प्रांत संपर्क प्रमुख के पद पर हैं। 23 मार्च को करीब 3:30 बजे कार(एमपी 14बीई 1277) से जा रहे थे।सर्विस रोड पर कार खड़ी कर जरूरी काम से रुक गए थे।
थोड़ी देर बाद लौटे तो कार के वायपर में हरे रंग का लिफाफा रखा मिला। उसमें एक पत्र रखा था जिसमें तन सिर से जुदा करने की धमकी दी गई थी। उस वक्त संतोष के साथ शरद नागर और योगेश भी साथ में थे। पुलिस ने शनिवार रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। टीआइ आफताब खान के मुताबिक शर्मा के आने जाने मार्ग से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे है।
वर्मा ने बताया कि वे मतांतरण और लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ इंदौर में अपने साथियों के साथ मुहिम चला रहे हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इसके पहले इंदौर में हाई कोर्ट के वकील मनीष गड़कर को भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है। उन पर तो कुछ लोगों ने हमला भी किया था। वहीं, इंदौर के ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है।