नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मैक्सिको के ग्वाडलजारा में एडुनिवर्सल वर्ल्ड कन्वेंशन ने वार्षिक रैंकिंग 2024 जारी कर दी है। इसमें भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने मध्य एशिया की श्रेणी वाले संस्थानों की सूची में तीसरा स्थान और फोर पाम्स आफ एक्सीलेंस श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।
वर्ष 2023 में आईआईएम इंदौर का डीन्स वोट स्कोर में 136 प्रतिशत की वृद्धि मिली थी। इस बार डीन्स वोट स्कोर में 358 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने सम्मान प्राप्त किया। पाम्स आफ एक्सीलेंस समारोह में शिक्षा, नेतृत्व और अनुसंधान से जुड़े क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थानों को पुरस्कार दिए गए।
समारोह में अफ्रीका, मध्य एशिया, मध्य और पूर्वी यूरोप, यूरेशिया और मध्य पूर्व, सुदूर पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, ओशिनिया और पश्चिमी यूरोप सहित 153 देशों और नौ भौगोलिक क्षेत्रों के एक हजार सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में से 74 प्रतिशत डीन ने डीन्स वोट सर्वेक्षण में भाग लिया।
संस्थान के निदेशक प्रो. राय ने कहा कि मध्य एशिया में तीसरा स्थान प्राप्त करना और फोर पाम्स ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त करना IIM इंदौर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अपनी वैश्विक उपस्थिति का निर्माण जारी रखते हुए, अब हम फाइव पाम्स श्रेणी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एडुनिवर्सल पाम्स ऑफ एक्सीलेंस रैंकिंग 153 देशों के बिजनेस स्कूलों के मूल्यांकन गुणात्मक और मात्रात्मक मानदंडों के आधार पर जारी की गई है। इसमें मान्यता, वैश्विक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और डीन्स वोट शामिल हैं। संस्थानों का मूल्यांकन शैक्षणिक, वैश्विक साझेदारी पर किया जाता है। रैंक में IIM इंदौर को चार पाम्स श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है।
चयनित बी-स्कूलों को तीन, दो पाम्स और एक पाम श्रेणियों में स्थान दिया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय या स्थानीय स्तरों पर उनके प्रभाव के आधार पर तय होते हैं। वैसे एडुनिवर्सल इंटरनेशनल साइंटिफिक कमेटी (आइएससी) में दो एडुनिवर्सल कार्यकारी सदस्य और वैश्विक उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण अनुभव वाले नौ स्वतंत्र विशेषज्ञ रहते हैं। कुल मिलाकर समिति में 11 सदस्य नियुक्त किए जाते हैं।