JEE Advanced में पंजीयन की फीस भरने के लिए मिला एक और मौका
ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 25 Sep 2020 09:56:23 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Sep 2020 05:48:40 AM (IST)
इंदौर (नईदुनिया रिपोर्टर)। 27 सितंबर को होने जा रही ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस में पंजीयन की फीस नहीं भर पाने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी फीस जमा करा सकते हैं।
एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि फीस नहीं जमा करने पर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर इसका उल्लेख है। ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पंजीयन कराते समय फीस नहीं भरी है।
जेईई एडवांस परीक्षा में ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थियों को पास का केंद्र मिले। ज्यादातर विद्यार्थियों को वही केंद्र दिया गया है जो उन्होंने पंजीयन के समय मांगा था। सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को वही केंद्र दिया गया है, जो उन्होंने मांगा था।
इस बदलाव के तहत छात्र देंगे परीक्षा
परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से पहले विद्यार्थी को अपने रोल नंबर के सामने हस्ताक्षर करना होगा जबकि पहले अंगूठा लगाया जाता था। हस्ताक्षर से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर बारकोड स्कैनर लगे होंगे।
बिना हाथ लगाए बारकोड स्कैनर से एडमिट कार्ड स्कैन किया जाएगा। स्क्रीन पर विद्यार्तियों की सारी जानकारी जांच अधिकारी के सामने होगी। इस परीक्षा में दो विद्यार्थियों के बीच दो कंप्यूटर खाली रहेंगे। विद्यार्थी के बीच छह फीट की दूरी होगी।