Gangaur Teej 2022 : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अखंड सौभाग्य की कामना से गणगौर तीज पर सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर ईसर (शिव) और गौरा (पार्वती) का पूजन किया। महिलाएं 16 श्रृंगार कर शामिल हुईं। विवाह योग्य कन्याओं ने भी उत्तम वर की कामना से व्रत रखा। गणगौर पूजन और उद्यापन के सामूहिक आयोजन हुए। इसके साथ ही होली के दूसरे दिन से शुरू हुए 16 दिनी गणगौर पर्व का समापन भी हुआ।
600 महिलाएं शामिल, 36 ने किया उद्यापन - अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी महिला मंडल ने उषानगर उषाराजे परिसर में गणगौर का उद्यापन किया। इसमें 600 महिलाओं ने भाग लिया जबकि उद्यापन 36 महिलाओं का किया गया। सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शामिल हुईं। पुरस्कार वितरण भी किया गया। अध्यक्ष आशा साबू और सचिव सीमा माहेश्वरी ने बताया कि गणगौर पूजन व्रत अखंड सौभाग्य और अच्छे वर की कामना से किया जाता है। शिव पार्वती का पूजन किया गया। संयोजक किरण मोदी व ज्योति झंवर भी उपस्थित थीं।
सकल पंच मारू प्रजापत समाज ने निकाला बाना - सकल पंच मारू प्रजापत समाज ने दस्तूर गार्डन फूठी कोठी पर गणगौर पर्व का उद्यापन किया। इससे पहले बाना निकाला गया। चल समारोह रणजीत हनुमान मंदिर से होता हुआ महू नाका पहुंचा। उद्यापन कार्यक्रम में महाआरती के बाद महिलाओं को पुरस्कार वितरित किए गए। अध्यक्षता बंशीलाल बोरावड ने की। इस अवसर पर रमेशचंद्र सियोटा, दिलीप बोरावड़, खेमराज सुवटा, मोहनलाल घोडेला, राजू प्रजापत, मुकेश सुवता, रवींद्र घटेरवाल, कविता सुवाट, सपना दुरान, बबीता बोरावड़, मंजू डुंडवा, तुलसी प्रजापत, बीना मानधन्या, विजयलक्ष्मी गेंदर आदि उपस्थित थे।
प्रार्थना की, दोबारा न आए कोरोना - अग्रवाल एकता ग्रुप द्वारा गणगौर पूजन राम मंदिर तेली बाखल में किया गया। इसमें देश में दोबारा कोरोना न आए इसके लिए प्रार्थना की। इस मौके पर संस्थापक संध्या-अनिल अग्रवाल, मंत्री संगीता-रमेश अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल, महेश चंद्र गुप्ता, हरिप्रसाद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेश कुंजीलाल, शांति गुप्ता, मनीषा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
अष्टभुजा वाली माता मंदिर में पूजन - महेश नगर अष्ट भुजा वाली माता मंदिर पर महेश नगर महिला मंडल ने गणगौर पूजन और उद्यापन किया। मंदिर से जुड़े दिलीप ठक्कर ने बताया कि 70 से ज्यादा महिलाओं ने पूजन किया। इस अवसर पर नृत्य स्पर्था और तंबोला भी खेला गया।
अग्र साथिया का गणगौर मेला - संस्था अग्र साथिया की मेजबानी में गणगौर मेले एवं स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। संस्था की संरक्षक पुष्पा किशन गुप्ता ने बताया कि अनिता गोयल, आशा अग्रवाल, जूली सिंघल, पिंकी-रवि अग्रवाल सहित महिलाएं राधा-कृष्ण की तरह सजकर आई। इस अवसर पर गणगौर के दोहे और झाले की स्पर्धा भी हुई।