Fire In Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के लसूड़िया थाना के देवास नाका क्षेत्र में शनिवार सुबह एक के बाद एक तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। इसके कारण पूरे इलाके में धुएं के गुब्बारे नजर आ रहे थे। करीब तीन लाख लीटर पानी से आग पर काबू पाया जा सका। सुबह 10 बजे लगी आग को काबू पाने में शाम करीब 5 बज गए। इसके बाद भी फैक्ट्री से धुआं उठता रहा। आग लगने का स्पष्ट कारण तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
Fire In Indore: इंदौर के देवास नाका पर तीन गोदामों में भीषण आग#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #Fire #Naiduniahttps://t.co/q3XmpNYEg2 pic.twitter.com/m0MzBRRjrh
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 11, 2023
अधिकारियों के मुताबिक, आग प्लास्टिक, प्लायवुड और चाकलेट की फैक्ट्री में लगी थी। आग लगने की शुरुआत प्लास्टिक फैक्ट्री से हुई थी, जहां टंकियां बनाने का काम किया जाता है। इसके बाद उसने पास ही में बने प्लायवुड के गोडाउन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसकी बाद ऊपर तक उठ रही लपटें सामने स्थित चाकलेट फैक्ट्री तक जा पहुंची। हालांकि, चाकलेट फैक्ट्री में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। आग बुझाने के लिए 40 से अधिक टैंकर पानी लगा है। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर ज्यादा लोग नहीं थे। जो भी अंदर मौजूद थे, वे तुरंत बाहर आ गए और सूचना दी।
जानकारी अनुसार, फेब्रीकेट, केंपो चाकलेट और अन्य में आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं करीब तीन किलोमीटर दूर तक फैलता रहा। फायर एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए करीब तीन लाख लीटर पानी लगा। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर थीं।
Fire In Indore Video: इंदौर के लसूड़िया में तीन गोदामों भीषण आग लगी#Indore #IndoreNews #Fire #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Naiduniahttps://t.co/q3XmpNYEg2 pic.twitter.com/EZau0cjHdd— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 11, 2023
आगे फैलते-फैलते तीन गोदामों तक पहुंच गई। जिस जगह पर फायर वाहन नहीं जा पा रहा था, वहां बुलडोजर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायरकर्मी बुलडोजर के पंजे पर चढ़कर आग बुझाते नजर आए। इसके साथ ही चाकलेट फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। चारों तरफ से पक्की दीवार होने के कारण वहां आग बुझाने में परेशानी आ रही थी, तो बाहर लगे कांच को तोड़कर वहां से अंदर पानी डाला गया।
Fire In Indore Video: इंदौर के देवास नाके पर तीन गोदामों में लगी भीषण आग गोदाम खाली करवाए#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Naiduniahttps://t.co/q3XmpNYEg2 pic.twitter.com/GKIoSIzl16— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 11, 2023
प्लास्टिक की फैक्ट्री में केमिकल भी रखा हुआ था, जिसके कारण आग तेजी से फैलती गई और उसने पास की अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में थिनर रखे होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने के बाद जैसे ही थिनर वाली जगह पर आग पहुंची, उसने अचानक विकराल रूप ले लिया।