Ashtanga Ayurveda College: मारीशस के स्वास्थ्य मंत्री ने किया अष्टांग आयुर्वेद अस्पताल का दौरा
Ashtanga Ayurveda College: प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और आयुर्वेद के माध्यम से की जा रही चिकित्सा की जानकारी ली।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 12 Jan 2023 04:49:08 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jan 2023 04:49:08 PM (IST)
Ashtanga Ayurveda College: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए मारीशस के स्वास्थ्य मंत्री डा.केलेश केएस जगतपाल ने प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकमान्य नगर स्थित अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और आयुर्वेद के माध्यम से की जा रही चिकित्सा की जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री जगतपाल के साथ सांसद नकचेड्डी, मारीशस के डिप्टी हाई कमीशन आफ इंडिया विमर्श आर्यन, मारीशस की सीनियर चीफ एक्जीक्यूटिव देवीचंद आनंदी राय सीवूरूथून भी दौरे में शामिल हुए। महाविद्यालय भ्रमण के दौरान जगतपाल ने विद्यार्थियों से चर्चा भी की। दल ने इसके बाद आयुर्वेद अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अजीतपाल सिंह चौहान ने बताया कि मारीशस के दल के महाविद्यालय दौरे से दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। इससे चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी और एक-दूसरे के देश में आयुर्वेद को लेकर चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
विशेषज्ञों को मारीशष किया आमंत्रित
प्रतिनिधि मंडल ने फार्मेसी, हर्बल गार्डन, योगा सेंटर, पंचकर्म सेंटर आदि भी देखा। उन्होंने विशेषज्ञों से आयुर्वेद के बारे में जानकारी ली और आयुर्वेद का विस्तार करने के लिए मारीशस आमंत्रित किया। महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा.अखलेश भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय और अस्पताल द्वारा तैयार एक प्रेजेंटेशन भी प्रतिनिधि मंडल को दिखाया गया।