All India Bar Exam: फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है अखिल भारतीय बार परीक्षा
विधि स्नातकों को सनद प्राप्त करने के लिए मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद, जबलपुर को आवेदन करना होता है। परिषद आवेदकों का नाम अपनी सदस्यता सूची में दर्ज कर उन्हें विधि व्यवसाय के लिए प्रावधिक प्रमाण पत्र जारी करती है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 11 Dec 2022 07:09:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Dec 2022 07:51:19 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्थाई सनद के लिए होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा इस बार संभवत: 5 फरवरी को होगी। इसके लिए 13 दिसंबर से आनलाइन फार्म जमा कराए जा सकेंगे। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया, सचिव घनश्याम गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2009 के पश्चात विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को विधि व्यवसाय करने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही राज्य अधिवक्ता परिषद स्थाई सनद जारी करता है।
विधि स्नातकों को सनद प्राप्त करने के लिए मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद, जबलपुर को आवेदन करना होता है। परिषद आवेदकों का नाम अपनी सदस्यता सूची में दर्ज कर उन्हें विधि व्यवसाय के लिए प्रावधिक प्रमाण पत्र जारी करती है। इस प्रमाणपत्र के आधार पर नामांकित व्यक्ति दो वर्ष तक विधि व्यवसाय कर सकता है।
प्रावधिक प्रमाण पत्र प्राप्त व्यक्ति को बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही राज्य अधिवक्ता परिषद से स्थाई सनद प्राप्त होती है। नामांकन दिनांक से दो वर्ष की अवधि में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले व्यक्ति दो वर्ष की अवधि के बाद तब तक विधि व्यवसाय नहीं कर सकते जब तक कि वे उक्त परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर लेते।
जिन व्यक्तियों ने विधि स्नातक की उपाधि वर्ष 2009 या इससे पहले उत्तीर्ण कर ली थी, उन्हें यह परीक्षा नहीं देना होती है। कचोलिया ने बताया कि लंबे समय से यह परीक्षा नहीं हो रही है। इस वजह से नए अभिभाषकों के सामने असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी।