ग्वालियर। सविता राणे आत्महत्या मामले में पुलिस प्रेम त्रिकोण के एंगल पर भी काम कर रही है। सविता की काल डिटेल खंगालने की तैयारी की जा रही है, जिससे पता चल सके कि सविता और किन लोगों के संपर्क में थी। पुलिस इस गुत्थी को भी सुलझाना चाहती है कि घर खाली कराने के मामूली विवाद में सविता ने समलैंगिक संबंधों का आरोप क्यों लगाया और जान क्यों दे दी।
पुलिस के सामने सवाल-
- 8 साल से सविता अपनी महिला मित्र शोभा के घर में फैमिली मेंबर की तरह रही थी। कभी कोई बात नहीं हुई। फिर चंद दिनों में ही ऐसी क्या बात हो गई कि सविता ने आत्मघाती कदम उठाया।
- क्या शोभा व सीमा ने चंद दिन पहले सविता पर समलैंगिक संबंधों के लिए दबाव डाला? इससे पहले क्यों नही? अगर इससे पहले भी डाला था सविता किस कारण से खामोश रही।
- मुंबई अपने माता-पिता व भाई और बेटे के पास जाने की बजाए खुदकुशी करने का रास्ता क्यों चुना?
- क्या वाकई सविता के चाल-चलन में आए बदलाव के कारण शोभा के परिवार के लोग उसे घर से निकालना चाहते थे? या फिर और कोई वजह है।
समलैंगिक संबंधों का ही आरोप क्यों ?
शोभा व सीमा श्रीवास्तव भी स्वीकार कर रही हैं कि सविता राणे उनके परिवार के लोगों से काफी प्यार करती थी। परिवार के बच्चों को भी काफी चाहती थीं। इसके बाद एकाएक उससे व्यवहार में इतना परिवर्तन क्यों आया? 8 साल तक घर में आश्रय देने वाले श्रीवास्तव परिवार से इतनी दुश्मनी क्यों हो गई। सविता चाहती तो महिलाओं पर आरोप लगाने की बजाए घर के पुरूषों पर भी गलत नीयत का आरोप लगाकर उन्हें आसानी से मुश्किल में डाल सकती थी? उसने समलैंगिक संबंधों का ही आरोप क्यों लगाया?
उलझ गए थे रिश्ते ?
गौर करने वाली बात यह है कि सविता कई सालों से पति से तलाक होने के बाद अलग रह रही थी। दूसरी तरफ हमेशा पुरूषों के परिधान पहनकर उन जैसा ही आचरण करने वाली शोभा ने भी शादी नहीं की। दोनों ही एकांगी जीवन जी रही थीं और एक साथ रहती थीं। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। जैसा कि शोभा का कहना है कि एक साल से सविता कुछ बदल गई थी। अपने मोबाइल को हमेशा लॉक रखती थी। कहीं शोभा के अलावा उसका कोई तीसरा तो उसका हमदर्द तो नहीं बन गया था। इस हमदर्द के कारण ही तो शोभा व सविता के रिश्तों में खटास तो नहीं आई।
मोबाइल कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
रिश्तों में उलझी सविता सुसाइड मिस्ट्री को सुलझाने के लिए महिला सेल सविता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने पर विचार कर रही है। ताकि इस बात का पता चल सके कि एक साल में सविता किन-किन लोगों के नजदीक थी। कॉल डिटेल में उन लोगों को चिन्हित करेगी। जिनसे सविता की अक्सर लंबे समय तक बात होती थी। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर पूछताछ करेगी। कहीं सविता ने मरने से पहले इन लोगों से शोभा व अपने रिश्ते की कोई बात शेयर तो नहीं की थी?