नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र के बढ़पुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं को भयभीत करने के किये गये हवाई फायर किए गए। इस वजह से कुछ देर के लिए मतदान रोका गया। मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पुना शुरु कराया गया मतदान। हवाई फायर करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कुछ आरोपी मौके से हुए फ़रार। पुलिस शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए की तलाश जारी।
दिमनी विधानसभा के कटेला के पूरा में पोलिंग क्रमांक 158 पर दबंग लोगों ने वोट डालने से रोका तथा एससी वर्ग के लोगों की मारपीट की गई। गांव में घटना के बाद तनाव बना हुआ है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है।
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के खिड़ोरा गांव में वोटिंग को लेकर दो गुटों में मारपीट व पथराव हो गया। उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। उपद्रव की वजह से कुछ देर के लिए मतदान को रोका गया है। पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
दिमनी क्षेत्र के सिहौंनिया में दबंगों ने नहीं डालने दिया वोट
दिमनी विधानसभा के सिहोनिया में दबंगों ने 20 से 25 परिवारों को नहीं डालने दिए वोट। मतदाताओं का आरोप पुलिस के पास गए तो कह दिया घर में ही रहो। कई ग्रामीण बोले हम पहुंचे तब तक हमारे वोट डाल चुके थे।
मेहगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया के गांव मानहड़ में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला हुआ। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों व सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में एक व्यक्ति और गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्वालियर में ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भाजपा समर्थक ने कांग्रेस समर्थक का सिर फोड़ दिया। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जाता है कि थाटीपुर में भाजपा प्रत्याशी माया सिंह समर्थक रूप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्यशी सतीश सिकरवार के समर्थक दीपक शर्मा से विवाद हो गया। विवाद में रूप सिंह गुर्जर ने दीपक शर्मा का सिर फोड़ दिया।
मतदान के दौरान तनाव व उत्पात को रोकने के लिए मुरैना में सुमावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना, बसपा प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह व बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह को नजरबंद कर दिया गया है। यह कदम सुमावली क्षेत्र में पूर्व चुनाव में हुई हिंसक वारदातों को देखते हुए प्रशासन ने लिया है। सुमावली क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर तनाव की स्थति बनी हुई थी। इसलिए भी प्रशासन एहतियातन यह कदम उठाया है।
सुबह की सर्दी के बाद अब मतदान में तेजी आने लगी है। चाहे ग्वालियर हो या फिर चंबल अंचल सभी जगहों पर पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है और पोलिंग बूथों पर कतारें लगना शुरू हो गई हैं। मतदान करने वालों में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। कोई व्हील चेयर पर तो कोई किसी तरह मतदान करने के लिए पहुंच रहा है।
आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 224 नगर परिषद पर भी लगी मतदाताओं की लंबी लाइन। भितरवार के 266 मतदान केदो पर सुबह 7:00 बजे से शुरू हुए मतदान में 9:00 बजे तक 12% से अधिक हुआ मतदान
गोरखी स्कूल में मतदान क्रमांक 129 में 12वी बार अपने मत का उपयोग करने पहुंचे दिव्यांग मतदाता प्रमोद सेन
भितरवार नगर परिषद के आदर्श मतदान केंद्र 225 पर लगी सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार
शिवपुरी के सुरवाया में आदर्श मतदान केंद्र को फूलों से सजाया है। मतदाताओं का स्वागत रेड कारपेट पर हो रहा है।
श्योपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लग रही हैं कतार। शहर की अपेक्षा ग्रामीण महिलाओं में अधिक उत्साह।
छतरपुर जिले में समस्त विधानसभाओं का सुबह 9 बजे का कुल अनुमानित मतदाता टर्न आउट 11.04%
छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कार से कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है। उसका नाम सलमान खान बताया गया है और वह कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा का समर्थक भी है। मामला थाने जा पहुंचा है लेकिन अभी तक इस मामले की एफआर नहीं हुई है। जिस वाहन से युवक की मौत हुई है वह किसी भाजपाई का होना बताया जा रहा है।
लहार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह भाजपा प्रत्याशी अंबरीस शर्मा और बसपा प्रत्यासी रसालसिंह को साल प्रशासन ने रेस्ट हाउस में नजर बंद किया है। प्रशासन ने भिंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह, बसपा प्रत्याशी संजू कुशवाह व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश चौधरी को नजरबंद किया है। सभी को भिंड सर्किट हाउस में रखा गया है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी व बसपा प्रत्याशी पास पास बैठे देखे गए और भाजपा प्रत्याशी दूरी बनाए हुए थे।
सुमावली विधानसभा क्षेत्र के भैंसरोली में तनाव की स्थति बन गई जब दबंगों ने ग्रामीणाें को मतदान करने से रोका। इससे मतदान रुक गया। मतदान रुकने की सूचना पर कलेक्टर अंकित अस्थाना मौके पर पहुंच गए हैं। अभी भी स्थति तनाव पूर्ण बनी हुई है।
भिंड अटेर भाजपा प्रत्याशी के भाई व कांग्रेस प्रत्याशी व उनके भाई को किया नजरबंद
भिंड में अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया कोे प्रशासन ने नजर बंद किया है। देवेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें प्रशासन ने बुलाया और कहा कि उन्हें नजर बंद किया जा रहा है। उनका कहना था कि यह व्यवहार सभी प्रत्याशियों के साथ हो तो ठीक है। अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे और उनके बड़े भाई योगेश कटारे को प्रशासन ने सुरपुरा रोड पर जलपुरी में एक निजी गार्डन में नजर बंद किया है हालांकि प्रशासन मीडिया को फोटो खींचने के लिए अंदर नहीं जाने दे रहा है।
मतदान को लेकर दिमनी क्षेत्र के मिरघान पोलिंग बूथ पर दो गुटों में फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के क्षेत्र दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर दो पक्षों में पथराव हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और स्थति को नियंत्रित कर रही है। हालांकि अभी तक स्थति तनाव पूर्ण बनी हुई है। सराफा बाजार स्कूल में इवीएम खराब हुई। इस वजह से मतदान रुका हुआ है। इसके साथ हीही इवीएम में तकनीकी खराबी के चलते पद्मा राजे कन्या स्कूल में लगभग 40 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान।
दतिया में मतदान से पहले भाजपा उम्मीदवार पीतामंबरा माई के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मां धूमावती के भी दर्शन किए। इस दौरान जिस तरह से आम आदमी लाइन में लगकर दर्शन करता है उसी तरह नरोत्तम मिश्रा ने दर्शन किए। इसके बाद वे मतदान करने के लिए पहुंचे और मतदान किया। राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय में केंद्र 104 पर सुबह साढ़े 8 बजे मतदान किया। साथ में उनके भतीजे डॉ.विवेक मिश्रा, पुत्र डॉ. सुकर्ण मिश्रा व अंशुमन ने मतदान किया।
मुरैना में सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना मतदान के दौरान अपने घर पर ही रहे। उनका कहना था कि उनके जाने से उत्पात होता है। इसलिए वे घर पर ही हैं।
ग्वालियर में सर्दी बढ़ने की वजह से मतदान धीमा चल रहा है। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। ग्वालियर के ग्राम सूरो में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। ठंड की वजह से मतदान केंद्र क्रमांक 286 ग्रीन फील्ड हायरसेकंडरी स्कूल पर मतदान धीमा। सर्दी होने के कारण भी मतदान की गति धीमी है। वहीं सराफा बाजार स्कूल में मतदान करीब आधा घंटे की देरी से शुरू हो सका। इससे मतदान करने आए मतदाताओं को लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा।
इधर छतरपुर में छतरपुर जिले में मतदान को लेकर उत्साह है जो पहली बार वोट डालने वाले थे वह सुबह से ही मतदान केदो पर जा पहुंचे इधर महिला भी मतदान को लेकर पीछे नहीं है वह भी अपने परिवारों के साथ मतदान करने पहुंच गई लोगों ने कहा है कि हमें ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो क्षेत्र का विकास करें और आमजन की समस्याओं को दूर कराए छतरपुर शहर के शासकीय आदर्श महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता वोट डालने पहुंचे और उन्होंने अपने पसंद के प्रत्याशी का चयन किया
भाजपा सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने साइंस कालेज में सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया। वे सीधे मार्निंगवाक के बाद मतदान के लिए पहुंची। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर लोग परिवार के साथ उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगना शुरू हो गया है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर पर मॉकपोल में परेशानी आई। पोलिंग बूथ क्रमांक 193 बाल सदन में पहला वोट 7.14 पर डाला गया। यहांपर इवीएम में कुछदिक्कत आ गई थी। सांसद विवेक सेजवलकर ने भी पत्नी के साथ मतदान कियाा
ग्वालियर विधानसभा में गंगाराम पाल मेमोरियल स्कूल के पोलिंग बूथ 277 पर 7 बजकर 08 मिनट पर मतदान शुरू हुआ। कर्मचारी ईवीएम मशीन को शुरू करने में लगे रहे। सुबह से मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभाओं पर सुबह 6:30 से मतदान का मॉकड्रिल शुरू। छह सीटों पर 14 लाख 83 हजार 500 मतदाता जिनमें 79 लाख 96 हजार 02 पुरुष और 68 लाख 38 हजार 74 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए लगाई गई है बीएसएफ की 22 कम्पनियां।
लोकतंत्र का महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर यानी आज है। आपका एक वोट अमूल्य है। आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 11 घंटे हमारे लोकतंत्र को नई शक्ति देने के लिए हैं। देश के विकास में सहभागिता का यह अवसर है। निष्पक्ष रूप से प्रत्याशी का चुनाव कर अपनी अाहूति दें। सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें। युवा,महिला,बुजुर्गों की मतदान केंद्रों पर उत्साह-जोश भरी मौजूदगी के लिए केंद्रों लगभग एक दिन पहले पहुंचे मतदान दल इंतजार में रहेंगे।
गुरूवार की सुबह से मतदान दलों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक चला। अपने घरों से डयूटी करने पहुंचे हजारों अधिकारी और कर्मचारी अलसुबह से देररात तक अपने कर्तव्य को निभाएंगे जिससे आप मतदान कर सकें। जिलेभर में मतदाता के सुरक्षित मतदान को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। निर्वाचन आयोग की सबसे बड़ी चिंता जो कम मतदान प्रतिशत की है, उसको लेकर हम सभी का एक एक वोट इसमें उत्साह की जर्बदस्त बढ़त लेकर दिखा सकता है।
अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए वोटर्स डाट ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर जाकर केंद्र खोज सकते हैं। इसके साथ ही 1950 पर ईसीआइपीएस लिखकर स्पेस दें और फिर इपिक नंबर लिखें। अगर आपके घर मतदाता पर्ची नहीं आई है तो केंद्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना वोट डाल सकते हैं। बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता सूचना पर्ची का विवरण वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक किया जा सकता है।
मतदान के दिन जब आप मतदान करने जाएंगे तो पहला मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपके नाम एवं पहचान पत्र की जांच करेगा। मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी या नोटा के सामने का बटन दबाएगा तो इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में लाल बत्ती जलेगी। दूसरा मतदान अधिकारी आपकी अंगुली के नाखून पर अमिट स्याही से निशान लगाकर एक पर्ची देगा एवं आपके हस्ताक्षर लेगा। तीसरा मतदान अधिकारी आपसे पर्ची लेकर आपके अंगुली के नाखून पर लगे निशान की जांच करेगा।
वीवीपीएटी पर लंबी बीप सुनाई देगी, स्क्रीन पर दिखेगा आपका वोट यदि आपको वीवीपीएटी में मतपत्र पर्ची दिखाई नहीं देती अथवा तेज बीप की आवाज सुनाई नहीं देती है तब आप पीठासीन अधिकारी से संपर्क करें। आपका इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में वोट डलते ही सात सेकंड के लिए आपकी मतपत्र पर्ची कांच में से नजर आएगी। वीवीपीएटी में प्रिंटेड मतदाता पर्ची सुरक्षित रहेगी। वोट की पुष्टि के लिए वीवीपीएटी आपके द्वारा चयनित प्रत्याशी या नोटा का नाम, क्रमांक एवं चिन्ह युक्त पर्ची प्रदर्शित करेगा। कंट्रोल यूनिट से आने वाली बीप की ध्वनि यह पुष्टि करेगी कि वोट सफलतापूर्वक डाल दिया गया है।