Hello Naidunia: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को शहर के लोग बेहद जटिल समझते हैं। लेकिन सकरार ने इस प्रक्रिया को आसान कर दिया है। लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को परिवहन कार्यलय के चक्कर काटने पड़ते थे। इसके लिए लंबी कतार में लग कर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरा करना होता था। अगर प्रक्रिया में किसी भी तरह की कमी होने पर फिर उसे महीने भर का इंतजार करना होता था। इसके साथ ही लाइसेंस के लिए परिवहर कार्यलय पहुंचकर टेस्ट देना होता था, टेस्ट में अगर फेल हो जाएं,तो एक दिन बाद ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता था। इसके साथ ही टेस्ट देने से पहले कार्यलय में लगे बोर्ड को पढ़कर यातायात के सिग्नल के अनुसार साइन को याद करना होता था। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। इस प्रक्रिया को समझाने के लिए हैलो नईदुनिया कार्यक्रम का आयोजन नईदुनिया कार्यालय में किया गया। फोन के माध्यम से लोगों ने घर बैठकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को वरिष्ठ तकनीकी निदेशक राजीव अग्रवाल से जाना। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी निदेशक नवीन पणिकर और साफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य तिवारी मौजूद रहे। लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह संपर्क रहित बना दिया गया है। इस सुविधा से लगभग 10 लाख लोग अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे।
प्रश्न-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत आसान प्रक्रिया हो गई है। जिसे आप स्वंय घर बैठकर बनवा सकते हैं। पहली प्रक्रिया लर्निंग लाइसेंस की होती है। जिसके लिए आवेदन आधार के जरिए सारथी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आधार कार्ड के सिवाय कोई अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। आवेदन करने के लिए आधार में दर्ज नाम,अभिभावक का नाम,जन्म तिथि,पता एवं आवेदक का फोटो स्वत:फॉर्म में दर्ज हो जाएंगे। फार्म सब्मिट होने पर आपकों एसएमएस के जरिए आवदेन नंबर प्राप्त होगा।
अतुल सिंह
प्रश्न ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यलय जाना जरूरी है?
उत्तर-लर्निंग लाइसेंस आप घर बैठै स्वयं बनवा सकते हैं। आपको कार्यलय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैं। सारथी वेबसाइट की जरिए आधार कार्ड में दर्ज जानकारी को ऑनलाइन ही फार्म में भरना होगा। आधार नंबर डालते ही पूरी डिटेल भर जाएगी। आवेदन के साथ आपको अपने फिजिकल फिटनेस संबंधी घोषणा इलेक्ट्रोनिकली दर्ज करना होगी तथा घोषणा में दिए गए वादों के विरूद्ध यदि आवेदक फिजिकली अनफिट पाया जाने पर आवेदन नहीं होगा। सही जानकारी भरना बेहद जरूरी है।
प्रमोद पाराशर
प्रश्न लाइसेंस के लिए क्या करना होगा?
उत्तर-परिवहन विभाग की सारथी वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड में दर्ज जिानकारी को ऑनलाइन फॉर्म में स्वयं भरना होगा। जानकारी सही साबित होने पर एसएमएस के जरिए आवेदन नंबर प्राप्त होगा। डिजीटल फीस जमा करना होगा। जिसके बाद आवदेक को एसएमएस के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले अपने कंप्यूटर या फोन के जरिए टेस्ट देना होगा जिसमें उत्तीण होने के लिए 20 में से 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। उसके बाद स्वंय ही लर्निंग लाइसेंस स्वत: ही प्राप्त होगा।
अमन खान
प्रश्न-लाइसेंस के लिए क्या महिलाओं को फीस जमा करनी होगी?
उत्तर-लर्निंग लाइसेंस महिलाओं के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। आवेदन करने के लिए आपको एमपीऑनलाइन या आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आप स्वंय ही घर बैठे सारथी वेबसाइट के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। टेस्ट देते समय नेटवर्क की प्रोब्लम या देरी नहीं होनी चाहिए नहीं तो टाइम आउट होने के बाद आवेदन करने में देरी होगी। टेस्ट देने से पहले सड़क सुरक्षा,ट्रैफिक संकेतों से संबधित सही जानकारी होना चाहिए।
मनु कौरव
प्रश्न- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी दिक्कत आ रही है?
उत्तर-अब लाइसेंस बनवाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि आपके लिए सुविधाजनक संपर्क रहित प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है। आपको सारथी वेबसाइट के माध्यम आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। इस प्रक्रिया का लाभ आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। टेस्ट देने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती है। लेकिन अब कोरोना के डर में भीड़ का हिस्सा नहीं बनना होगा।
आनंद सिंह
प्रश्न-ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते हैं?
उत्तर-महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह नि:शुल्क है। आपको महज घर बैठकर सारथी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है। कार्यलय पहुंचकर भीड़ का हिस्सा नहीं बनना होगा। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। आधार में दर्ज नाम,अभिभावक का नाम,जन्म तिथि,पता एवं आवेदक का फोटो स्वत:फॉर्म में दर्ज हो जाएंगे। फार्म सब्मिट होने पर आपकों एसएमएस के जरिए आवदेन नंबर प्राप्त होगा।
अरूणा शर्मा
संपर्क रहित नवीन लर्निंग लाइसेंब प्राप्त करने की प्रक्रिया-
-वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस मैन्यू के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस का चयन करना होगा।
-राज्य का चयन करें। सारथी सर्विसेज पोर्टल खुलने के बाद पोर्टल के होम पेज पर अप्लाय फॉर लर्नर लाइसेंस का चयन करें। जिसके बाद दो ऑप्शन मिलेंगे सब्मिट वाय आधार ऑथेंटिकेशन और सब्मिट वाया विथआउट आधार ऑथेंटिकेशन। सब्मिट वाय आधार ऑथेंटिकेशन का चयन करें। आधार नंबर दर्ज करें।जिसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके बाद ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक करें। आधार पोर्टल से जैसे ही आवेदक की पूरी डिटेल सामने आएगी। आवेदक को प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आवेदक को राज्य और आरटीओ कार्यलय चुनना होगा। इसके बाद क्लास ऑफ व्हीकल फॉर लर्निंग लाइसेंस का चयन करें। फॉर्म फिल होने की पावती प्राप्त होगी। इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। एसएमएस के जरिए लाइसेंट टेस्ट पासवर्ड मिलेगा। ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए लर्निंग लाइसेंस मैन्यू पर जाकर ऑनलाइन एलएल टेस्ट का चयन करके एप्लीकेशन नंबर,जन्म दिनांक एवं एसएमएस से प्राप्त पासवर्ड डालकर टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन जनरेट होगा।