Gwalior GDA News: सिटी सेंटर में खुला कालोनाइजरों के लिए रास्ता, अब मेहरा सिरोल की बारी
Gwalior GDA News: अब सिटी सेंटर क्षेत्र में कालोनाइजर और बिल्डर आसानी से बड़ी बडी मल्टियां तैयार कर सकेंगे।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 05 Mar 2022 10:50:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Mar 2022 10:50:45 AM (IST)
Gwalior GDA News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शासन ने सिटी सेंटर को जीडीए से डी नोटिफाइड कर दिया है। शासन द्वारा एक माह पहले नगर निगम को भेजे गए पत्र में सिटी सेंटर एवं ट्रांसपोर्ट नगर निगम के आवासीय क्षेत्र को डीनोटिफाइड कर दिया है। जीडीए से डीनोटिफाइड होते ही टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एवं नगर निगम ने महज दो सप्ताह में पहली भवन निर्माण की अनुमति जारी की है। इस अनुमति के साथ ही अब सिटी सेंटर क्षेत्र में कालोनाइजर और बिल्डर आसानी से बड़ी बडी मल्टियां तैयार कर सकेंगे। अभी तक किसी भी कार्य के लिए जीडीए की अनुमति लगती थी।
कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाली। इसके बाद सिटी सेंटर क्षेत्र को जीडीए से डी नोटिफाइड कर दिया। इसका डी नोटिफिकेशन का आदेश एक माह पहले ही नगर निगम की भवन शाखा में पहुंचा। इस आदेश के चलते ला सफायर की अनुमति जिन विभागों ने निरस्त की थी। उन्होंने महज दो सप्ताह के अंदर फिर से परमिशन दे दी। परमिशन मिलते ही ला सफायर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसमें टूटे हुए हिस्से का फिर से निर्माण किया जा रहा है, जबकि जो हिस्सा बच गया था उसे यथावत रखा जा रहा है। सिटी सेंटर जैसे पॉश इलाके में जहां पर जमीन का रेट 5000 से 7000 रुपये वर्गफीट तक है, वहां पर 672 वर्ग मीटर में ला सफायर बनकर तैयार हो रहा है। वहीं शासन अब मेहरा सिरोल, आनंद नगर, विनय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक, महादजी नगर, शील नगर आदि को जीडीए से बाहर करने की तैयारी कर रहा है। सिटी सेंटर , मेहरा सिरोल आदि क्षेत्र जीडीए से बाहर होने के कारण यहां पर करीब 100 हैक्टेयर भूमि डीनोटिफाइड हो जाएगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा कालोनाइजर, किसान एवं बिल्डरों को होगा।