EVM Machine: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर के लिए वीवीपैट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट को मोबाइल एप से स्कैन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र और बेल कंपनी बेंगलुरु के निर्देशन में यह पूरा काम किया जा रहा है। मशीनों को व्यवस्थित कर बाक्स में रखने के लिए स्टाफ को पूरी ट्रेनिंग दी गई है यह स्टाफ विभिन्न संस्थानों और विभाग से लिया गया है। यहां बता दें विधानसभा चुनाव- 2023 को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं, जिस क्रम में अलग अलग स्तर पर काम चल रहा है। मतदाता सूची रिवीजन का भी नया शेडयूल जारी हो गया है। और बीएलओ घर घर काम कर रहे हैं। इधर उनकी ट्रेनिंग के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट ऐसी इन मशीनों का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मतदान केंद्रों को लेकर भी युक्ति-युक्तकरण का कार्य करने के लिए थोड़ा और समय मिल गया है।
वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल या वीवीपैट मशीन इस बात की पुष्टि करती है कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है।इसमें सात सेकंड के लिए जिसे वोट दिया है उसकी पर्ची भी दिखती है और फिर वह नीचे गिर जाती है। केआरजी कालेज में बीएलओ प्रशिक्षण हुआ केआरजी कालेज में दक्षिण विधानसभा के प्रभारी देवेश शर्मा ने बीएलओ की बैठक ली। मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया शर्मा ने कहा मदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत बीएलओ की टीम घर घर जाकर युवक और युवतियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे और जिन वोटर कार्ड में त्रुटि है। उसे भी सुधारा जाएगा और घर घर जाकर डोर टू डोर लोगों से संपर्क करके सर्वे किया जाएगा और सर्वे के आधार पर 18 वर्ष से अधिक जो नए मतदाता है उनको मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में दक्षिण प्रभारी देवेश शर्मा ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सर्वे करके के नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाएं।
केआरजी कालेज में दक्षिण विधानसभा के प्रभारी देवेश शर्मा ने बुधवार को बीएलओ की बैठक ली। वही मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। शर्मा ने कहा मदाताओं को सूची में जोड़ने एक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत बीएलओ की टीम घर घर जाकर युवक और युवतियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे। वोटर कार्ड की त्रुटि को भी सुधारा जाएगा। देवेश शर्मा ने बैठक में निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सर्वे करके के नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।