नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। बमोरी तहसील मुख्यालय पर बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात मुक्तिधाम के समीप स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि शिवलिंग को भी उखाड़ दिया। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी, तो नाराज ग्रामीण मुख्य चौराहा पर एकत्रित हो गए। बाजार बंद कराते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। लेकिन ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी और अवैध कब्जों पर बुलडोजर की मांग पर अड़े रहे। इस बीच पुलिस ने पांच आरोपितों को उठाकर मामला दर्ज किया। इसके बाद विहिप बजरंग दल के बैनर तले ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पांच दिन का अल्टीमेटम देकर चक्काजाम खोला।
गुना के बमोरी में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से पसरा तनाव, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम#MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/0K5MrdH5hG
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 1, 2024
बमोरी तहसील मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम के समीप प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर है। यहां बीती रात आपराधिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए शिवलिंग को भी उखाड़ दिया। इधर, गुरुवार सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो तोड़फोड़ और उखड़ा शिवलिंग देखकर आक्रोश की स्थिति बन गई। साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद ग्रामीण मुख्य चौराहा पर एकत्रित हो गए और करीब 8.30 बजे बाजार बंद कराते हुए चक्काजाम कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस के स्थानीय विधायक ऋषि अग्रवाल भी बमोरी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी गई। लेकिन ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि 2013 में भी इसी मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद मंदिर का पुर्ननिर्माण कर शिवलिंग की स्थापना की गई थी। लेकिन उस समय पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। इन हालातों को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बमोरी के अलावा फतेहगढ़, सिरसी थाने के साथ ही गुना से दो वाहनों में फोर्स भेजा गया। यह सिलसिला करीब 2.30 बजे तक चलता रहा।
इधर, पुलिस भी आरोपितों की तलाश में जुट गई। गुना ग्रामीण एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि पांच आरोपित अनवर खान, बफाती, रिहान, जीशान और रहीश को गिरफ्तार करते हुए धारा 295 और शांतिभंग में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि, अभी आरोपितों ने कुछ नहीं बताया है लेकिन पूछताछ जारी है।
विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब ढाई बजे एसडीएम दिनेश सावले को ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम खोला। इसमें आरोपितों पर उचित कार्रवाई के साथ ही अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है। इसके लिए प्रशासन को पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि उक्त अवधि में कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा। इस पर प्रशासन ने जांच और कार्रवाई के लिए सात दिन का समय मांगा है।