नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी : मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा संगठन के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यू-टयूब चैनल में पोस्ट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर सबकी खबर चैनल व रविंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पवन शर्मा ने शिकायत में उल्लेख किया कि भ्रामक व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में डालकर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में रविंद्र जैन के खिलाफ धारा 336 (4), 356(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
शिकायत में बताया गया है कि युवक ने आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर, असत्य व तथ्यहीन सामाग्री लेख करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें भाजपा के कई कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रही है कि यू ट्यूब पर रविन्द्र जैन द्वारा मनमानीपूर्वक वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो पोस्ट में रविन्द्र जैन द्वारा पदस्थापना के नाम पर छह करोड़ रूपये दलाल के माध्यम से वसूली करने का आरोप है। साथ ही वीडियो में यह भी बताया है कि मप्र की नई सरकार में आईएएस, आईपीएस की पोस्टिंग बिना पैसे दिये संभव नहीं है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस वीडियो से अपहानि हो रही है और कार्यकर्ताओं व आम जनता में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। ऐसी अवैधानिक गतिविधियों को रोका जाना आवश्यक है। पुलिस ने यू ट्यूब चैनल संचालक रविन्द्र जैन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।