देवास । धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे बाजार ने धनतेरस पर गति पकड़ी। इस दौरान करोड़ों का व्यापार हुआ। बाजार में भारी भीड़ नजर आई। लगभग हर दुकान पर ग्राहक खरीदी के लिए पहुंचे। विशेष तौर पर सराफा व बर्तन बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। इलेक्ट्रॉनिक, वाहन बाजार में भी जमकर खरीदी हुई। गुरुवार को लगभग 10 से 12 करोड़ का व्यापार हुआ।
धनतेरस पर सुबह से ही बाजार में भीड़ होने लगी। मुख्य बाजार एमजी रोड पर भीड़ अधिक होने से बार-बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती रही। इससे लोगों को परेशानी भी महसूस हुई। धनतेरस पर विशेष तौर पर सराफा व बर्तन की दुकानों पर भारी भीड़ रही। बर्तन दुकानों से लोगों ने चम्मच से लेकर बड़े बर्तनों की खरीदी की। सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई। सोने व चांदी के सिक्के गिफ्ट पैक में खूब बिके। इनमें शुद्धता की गारंटी का उल्लेख भी किया गया। भाव अधिक होने से लोगों ने लाइट वेट ज्वेलरी खरीदी। शुक्रवार को भी धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा, दुकानदारों को इस दौरान भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में एलईडी टीवी की मांग अधिक रही। लोगों ने एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हुए अधिक साइज की टीवी खरीदी। माइक्रो-वेव ओवन, मिक्सर, फ्रिज, एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी खूब हुई। वाहन बाजार ने भी इस दौरान खूब गति पकड़ी। शोरूम पर इलेक्ट्रिक वाहन भी बिके। शहरभर में 400 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई।
पटाखों की बिक्री भी हुई तेज-
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बगैर धुएं वाले पटाखों की बिक्री हो रही है। बच्चे से लेकर बड़ों को लुभाने वाले कई तरह के पटाखें बाजार में उपलब्ध है। गुरुवार को पटाखों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। कुछ दुकानदार सुरक्षा का ख्याल रखते हुए शहर के बाहर अपने गोदाम से पटाखे बेच रहे हैं। शहरवासी पटाखे खरीदने के लिए गोदाम भी पहुंच रहे हैं। इधर शहर के बाजार में भी प्रतिबंध के बावजूद पटाखों का विक्रय जारी है। कुछ दुकानदारों ने सैंपल के नाम पर पटाखें रखे हैं, लेकिन ग्राहक के आने पर यहीं से बेच भी रहे हैं।